Ram Mandir Update: रामलला की आरती के लिए जोधपुर से अयोध्या भेजा गया 600 किलो देसी घी, जाने क्या है इसके पीछे की धार्मिक आस्था
राजस्थान के जोधपुर से सोमवार को 600 किलो देशी घी अयोध्या भेजा गया है। यह घी 108 स्टील के कलश में भरकर भेजा गया है। 11 रथों में इसे रवाना किया गया है। बैलगाडि़यों को रथों का रूप दिया गया है। रथों को रवाना करने से पहले सभी कलश की आरती उतारी गई। जोधपुर में स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी रामधर्म गोशाला के संचालक महर्षि संदीपनी महाराज ने जानकारी दी।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 03:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जोधपुर से सोमवार को 600 किलो देशी घी अयोध्या भेजा गया है। यह घी 108 स्टील के कलश में भरकर भेजा गया है। 11 रथों में इसे रवाना किया गया है। बैलगाडि़यों को रथों का रूप दिया गया है। रथों को रवाना करने से पहले सभी कलश की आरती उतारी गई। जोधपुर में स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी रामधर्म गोशाला के संचालक महर्षि संदीपनी महाराज ने बताया कि 22 जनवरी, 2024 में रामलला राम मंदिर में विराजेंगे।
6 क्विंटल शुद्ध देशी घी जोधपुर से अयोध्या रवाना:..
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) December 1, 2023
9 वर्षों की तपस्या से संचित, 108 कलशों में भरे, देशी गायों के, 600 kg शुद्ध देशी घी से जलेगी अखंड ज्योति, होगी राम लला की प्रथम आरती और लगेंगी हवन में आहुतियां। ये गौ घृत जोधपुर के पास बनाड़ में महर्षि संदीपन राम धाम गौशाला से… pic.twitter.com/mViaNGsSfv
ये है यात्रा का रूट
रामलला की आरती और हवन के लिए गोशाला में तैयार देशी घी अयोध्या भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ किलोमीटर रथ चलने के बाद बैलों और रथों को ट्रक में शिफ्ट किया गया। वहां से ट्रक लखनऊ पहुंचेंगे और फिर से रथों में रखकर घी को अयोध्या ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब दो दशक पहले गोशाला में संकल्प लिया गया था कि अयोध्या में जब भी राम मंदिर बनेगा तो यहां से शुद्ध देशी घी भेजा जाएगा। अब यह संकल्प पूरा होने जा रहा है।
रामलला के मंदिर में गूंजेगी जलेसर में बने घंटे की आवाज
घंटे और घुंघरू उद्योग के लिए प्रसिद्ध एटा के जलेसर के कारीगरों ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए 2500 किलोग्राम का घंटा तैयार किया है। इसे बनाने की पहल जलेसर के पूर्व पालिकाध्यक्ष विकास मित्तल (अब दिवंगत) की सलाह पर हुई। अब इसे राम मंदिर के लिए ले जाने की तैयारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।