Move to Jagran APP

Rajasthan : प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के 923 गांवों को मिलेगा पीने का पानी, वृहद परियोजना स्वीकृत

राज्य सरकार ने स्वीकृत की 1062.77 करोड़ की परियोजनाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में जयपुर में हुई बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। प्रतिदिन पेयजल मांग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है परियोजना।

By Jagran NewsEdited By: Vijay KumarUpdated: Fri, 30 Sep 2022 10:40 PM (IST)
Hero Image
211 करोड़ 60 लाख रूपए की पेयजल परियोजना को भी प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी दी गई।
 उदयपुर, जासं। जाखम बांध से प्रतापगढ़ जिले के 524 गांवों और माही बांध से बांसवाड़ा जिले के 399 गांवों को पीने का जल उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 1275 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। जाखम बांध से प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़, अरनोद एवं पीपलखूंट क्षेत्र के 524 गांवों को हर घर जल उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 1062 करोड़ 77 लाख रूपए की वृहद परियोजना स्वीकृत की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में जयपुर में हुई बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई।

524 गांवों एवं ढाणियों की पेयजल समस्या का समाधान

इस पेयजल योजना में जाखम बांध से प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति के 136, धमोत्तर के 106, अरनोद के 83, दलोट के 103 एवं सुहागपुरा पंचायत समिति के 96 यानी कुल 524 गांवों एवं ढाणियों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।

प्रतिदिन पेयजल मांग को ध्यान में रखकर तैयार परियोजना

यह परियोजना वर्ष 2053 की आबादी 6 लाख 17 हजार 407 को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल मांग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस परियोजना से जल जीवन मिशन के तहत 82 हजार 525 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे।

माही बांध से 399 गांवों को पेयजल के लिए 211.60 करोड़

इसी तरह, बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ एवं सज्जनगढ़ पंचायत समिति के 399 गांवों को माही बांध से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 211 करोड़ 60 लाख रूपए की पेयजल परियोजना को भी प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी दी गई। इसमें वर्ष 2051 तक की 9 लाख 64 हजार से अधिक की आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी। इस परियोजना में 81 हजार से अधिक हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे। इस परियोजना के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 920 एमसीएफटी जल आरक्षित किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।