राजस्थान में आफत की बारिश: पुलिया टूटने से बस नाले में गिरी, 4 लोग बहे; धौलपुर में चंबल नदी में फंसे 13 लोग
उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में भारी बारिश ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच सवाई माधोपुर जिले में पुलिया टूटने से एक स्कूल बस नाले में जा गिरी। इसमें चार लोग बह गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने एक को बचा लिया है।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सवाई माधोपुर जिले में भी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। बारिश के बीच बड़ा राजबाग स्थित लटिया नाले पर बनी पुलिया अचानक टूट गई। इस वजह से एक बस नाले में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-गोरखपुर समेत 42 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एक व्यक्ति को बचाया गया
हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी स्कूल बस पुल के ऊपर से गुजर रही थी। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि चार लोग नाले में बह गए हैं। इनमें से एक को बचा लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। भारी बारिश की वजह से सवाई माधोपुर में नदी-नाले उफान पर हैं।धौलपुर में 13 लोग चंबल में फंसे
उधर, धौलपुर जिले में आठ बच्चे और पांच ग्रामीण समेत कुल 13 लोग चंबल नदी के टापू पर फंस गए। मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ने सभी लोगो को बचाने की खातिर बचाव अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि सभी लोग पशुओं को चराने गए थे।
मगर चंबल नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। इस वजह से सभी 13 लोग वहां फंस गए। घटना डावाई की खार गांव के पास की है। पुलिस के मुताबिक एसडीआरएफ ने सभी लोगों को रात दो बजे नदी के टापू से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: 9 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 37 सड़कें बाधित; 106 ट्रांसफार्मर खराब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।