गो तस्करी के शक में दो युवकों को जिंदा जलाने का आरोप, बजरंग दल ने की सीबीआई जांच की मांग
राजस्थान में भरतपुर जिले के घाटमीका गांव निवासी दो युवकों का गोतस्करी के शक में अपहरण कर हरियाणा में भिवानी जिले के बरवास में ले जाकर हत्या कर शव उन्ही की बोलेरो गाड़ी में जलाने का मामला सामने आया है।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 17 Feb 2023 09:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के घाटमीका गांव निवासी दो युवकों का गोतस्करी के शक में अपहरण कर हरियाणा में भिवानी जिले के बरवास में ले जाकर हत्या कर शव उन्ही की बोलेरो गाड़ी में जलाने का मामला सामने आया है। दोनों मृतकों के स्वजनों ने इस मामले में बजरंग दल के लोगों का हाथ बताया है। इस मामले को लेकर भरतपुर में शुक्रवार को मेव समाज की पंचायत हुई। करीब तीन घंटे तक चली पंचायत में पहले तो आरोपितों की गिरफ्तारी तक दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही गई। लेकिन बाद में राज्य की शिक्षामंत्री जाहिदा खान एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेव समाज के प्रमुख लोगों से बातचीत की तो शवों का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बनी।
20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी सरकार
जाहिदा ने बताया कि मृतकों के स्वजनों को सरकार 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। जाहिदा ने दावा किया कि हत्या का एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है।भरतपुर जिले की गोपालगढ़ पुलिस का कहना है कि रिंकू सैनी को हिरासत में लिया गया है। गोपालगढ़ पुलिस थाने में पहले मारपीट और अपहरण का नामजद मामला दर्ज कराया गया था। अब इसमें हत्या की धारा जोड़ी गई है।उधर मेव समाज ने मृतकों के स्वजनों को 51-51 लाख की मदद और एक स्वजन को सरकारी नौकरी के साथ सभी आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
मेव समाज में आक्रोश
मेव समाज के लोगों का आरोप है कि बुधवार को हरियाणा पुलिस पुलिस ने जुनैद (35) और नासिर (28) की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा था। इसके बाद अधमरी हालत में दोनों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया था। इन्होंने दोनों युवकों को गो तस्करी के शव में उनकी बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया। हरियाणा में भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक बुधवार रात को इनके शव मिले थे। नासिर और जुनैद वाहन चालक थे। बोलेरो में उनकी सिर्फ हड्डियां बची थी। जुनैद के खिलाफ गोतस्करी के मामले दर्ज हैं।गोपालगढ़ पुलिस थाना अधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि बुधवार रात इस्माइल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जुनैद और नासिर दोस्त थे एवं दोनों बोलेरो से पीरूका गए थे। इस्माइल ने आरोप लगाया कि फिरोजपुर झिरका निवासी रिंकू सैनी,लोकेश सिंगला,मानेसर निवासी मोनू,मरोड निवासी श्रीकांत एवं मूलवान निवासी अनिल ने दोनों को गो तस्करी के आरोप में पहले पीटा और फिर इनका अपहरण कर लिया था। ये सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। इसके बाद उन्हें हरियाणा के भिवानी में लोहारू गांव के पास उन्हीं की बोलेरो में जिंदा जला दिया।
इस्माइल ने इस मामले में हरियाणा की फिरोजपुर-झिरका पुलिस की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं फिरोझपुर-झिरका पुलिस थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। न तो पुलिस ने किसी को पकड़ा और न ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंपा था। दरअसल, भरतपुर का घाटमीका गांव हरियाणा सीमए के नजदीक है। भिवानी और राजस्थान के भरतपुर जिला की गोपालगढ़ पुलिस दोनों ही जांच में जुटी हैं। दोनों शवों की डीएनए जांच कराई जा रही है।इस्माइल ने बताया कि जुनैद अपने दोस्त नासिर के साथ भाई के ससुराल से लौट रहा था तो दोनों का अपहरण कर लिया गया था।
बोलेरो के चैचिस नंबर से पता चला
मृतकों के स्वजनों का आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले दोनों के साथ मारपीट की और फिर पुलिस को सौंपना चाहा। लेकिन पुलिस ने हिरासत में लेने से इनकार किया तो बजरंग दल के पदाधिकारी मोनू मानेसर, रिंकू सैनी सहित सात-आठ लोग को नासिर और जुनैद को भिवानी (हरियाणा) ले गए। वहां उन्हें पिछली सीट पर बैठाकर जिंदा वहां जिंदा जलाकर मार दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।