अभिनेत्री कंगना रनौत के घर में बजने वाली है शहनाई, उदयपुर में दस को होगी शादी
कंगना ने ट्विटर पर शेयर जानकारी में बताया कि वह इन दिनों अपने छोटे भाई की शादी तैयारी में लगी हुई है। इस शादी में सीमित मेहमान ही भाग ले पाएंगे। वह अपने भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में करने जा रही है।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Mon, 09 Nov 2020 11:15 AM (IST)
उदयपुर, जागरण संवाददाता। चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत के घर में शहनाई बजने वाली है। आगामी दस नवम्बर को उनके छोटे भाई अक्षत की शादी उदयपुर में होनी है और यहां शीशमहल होटल में इसकी तैयारियां जोरो- जोरों पर जारी है। कंगना ने अपने भाई की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
कंगना ने ट्विटर पर शेयर जानकारी में बताया कि वह इन दिनों अपने छोटे भाई की तैयारी में लगी हुई है। इस शादी में सीमित मेहमान ही भाग ले पाएंगे। इसके बावजूद उसने अपने फैन्स से यह खुशखबरी शेयर करते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार के लिए यह बेहद खास मौका है। वह अपने भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में करने जा रही है। डिनर के दौरान वोट राइड के भी इंतजाम किए जाने की जानकारी कंगना ने शेयर की है। साथ ही अपने भाई के साथ की बचपन की तस्वीरें भी शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है।
रणोत परिवार का है उदयपुर से सीधा संबंध, जगत गांव में है कुलदेवी
उदयपुर शहर से लगभग चालीस किलोमीटर दूर जगत गांव में मां अंबिका का प्राचीन मंदिर स्थित है। जिसे मेवाड़ का खजुराहो भी कहा जाता है। रणोत परिवार की यह कुलदेवी है। रणोत परिवार का उदयपुर से सीधा संबंध है जगत गांव में है रणोत परिवार की कुलदेवी। पिछले साल अक्टूबर में कंगना उदयपुर आई थी अंबिका मंदिर से ज्योत हिमाचल प्रदेश लेकर पहुंची, जहां अपने पैतृक गांव धबोई में कुलदेवी के मंदिर का निर्माण कराया। पिछले साल जब कंगना उदयपुर आई तब उन्होंने अपनी कुलदेवी के जगत गांव में होने के रहस्य की जानकारी जाहिर की थी। उनकी मां आशा रणोत के जरिए ही उन्हें पता चला कि डेढ़ सौ साल पहले कंगना के पूर्वज राजस्थान में ही रहते थे। बाद में वह हिमाचल प्रदेश चले गए थे।
Rajasthan Water Save: पीने का पानी बर्बाद करने वाले को अब मिलेगी सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।