अभिनेत्री सारा अली खान को भगवान एकलिंगनाथ के दर्शन मिले, परमिशन नहीं, नीमच माता मंदिर के लिए चढ़ीं 800 सीढ़ियां
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोमवार को उदयपुर आई। उन्होंने इस दौरान मेवाड़ के आराध्य देव भगवान एकलिंगनाथ जी और देवाली में फहसागर झील किनारे नीमच माता के दर्शन किए। पहाड़ी की चोटी पर स्थित नीमच माता मंदिर पहुंचने के लिए उन्होंने आठ सौ से अधिक सीढ़ियां चढ़ी।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 04 Oct 2021 09:02 PM (IST)
उदयपुर, संवाद सूत्र। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोमवार को उदयपुर आई। उन्होंने इस दौरान मेवाड़ के आराध्य देव भगवान एकलिंगनाथ जी और देवाली में फहसागर झील किनारे नीमच माता के दर्शन किए। पहाड़ी की चोटी पर स्थित नीमच माता मंदिर पहुंचने के लिए उन्होंने आठ सौ से अधिक सीढ़ियां चढ़ी। भगवान एकलिंगनाथ मंदिर जाने तथा नीमच माता मंदिर में दर्शन करने की फोटो उन्होंने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ सोमवार दोपहर भगवान एकलिंगनाथ के दर्शन करने पहुंची।
जहां उन्होंने मेवाड़ के आराध्य एकलिंगनाथ के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट से मंदिर के अंदर फोटो लिए जाने का आग्रह किया लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली। हालांकि उन्हें मंदिर के बाहर फोटो लेने की अनुमति प्रदान कर दी। जिसके बाद उन्होंने मंदिर के बाहर अपनी फोटो खिंचवाई।
मंदिर प्रबंधन का कहना था कि सारा अली खान मंदिर की खूबसूरती को अपनी मां और पिता को बताना चाहती थी। इसके अलावा सारा अली खान फतहसागर झील किनारे देवाली में पहाड़ी की चोटी पर बने नीमच माता मंदिर भी पहुंची और माता नीमच के दर्शन किए। वहां उन्होंने माता नीमच के दर्शन करते हुए फोटो खिंचवाया और उसे प्रशंसकों के लिए शेयर भी किया।
इस दौरान सारा अली खान मास्क लगाए हुए थीं लेकिन प्रशंसक उन्हें पहचान गए। उन्होंने प्रशंसकों के साथ भी फोटो खिंचवाए। सारा अली खान उदयपुर में किस होटल में ठहरी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई और उनकी यात्रा को लेकर भी उन्होंने किसी तरह की जानकारी नहीं दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।