पति, पत्नी और वो कहानी में उलझ गई थी एडवोकेट की जिंदगी, वकील ने अपनी रिवाल्वर से प्रेमिका के घर में दे दी जान
45 वर्षीय एडवोकेट भरत मिश्रा ने अपनी कथित प्रेमिका के घर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो भरत मिश्रा का शव जमीन पर खून से सना पड़ा मिला। गोवर्धनविलास थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि एडवोकेट भरत मिश्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए महाराणा भूपाल अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 11 Aug 2023 10:07 PM (IST)
उदयपुर, राज्य ब्यूरो। शहर के एक युवा एडवोकेट की जिंदगी पति, पत्नी और वो की कहानी में उलझकर रह गई। उसका दुखद अंत गुरुवार को हो गया, जिसने अपनी प्रेमिका के घर खुद को लाइसेंसशुदा रिवाल्वर से गोली मार ली। शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा गया तथा शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
अपनी जान देने से पहले युवा एडवोकेट ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी तथा प्रेमिका, दोनों को ठहराया है। जबकि एडवोकेट के परिजनों ने उसकी प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
मामला शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र का है। जहां 45 वर्षीय एडवोकेट भरत मिश्रा ने अपनी कथित प्रेमिका के घर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो भरत मिश्रा का शव जमीन पर खून से सना पड़ा मिला।
पत्नी और प्रेमिका को बताया आत्महत्या के लिए जिम्मेदार
गोवर्धनविलास थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि एडवोकेट भरत मिश्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए महाराणा भूपाल अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। इससे पहले एफएसएल टीम मौके पर बुलाई गई। घटना को लेकर साक्ष्य जुटाए गए। शव के पास मिली रिवाल्वर तथा मृतक के दोनों मोबाइल जब्त किए गए हैं। मरने से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट भी वायरल किया था। जिसमें उसने अपनी पत्नी तथा प्रेमिका को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि किस तरह उसी की पत्नी ने उसे बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रेमिका के भी दूरी बनाए जाने से उसने व्यथित होकर उसी के घर जाकर उसने यह कदम उठाया।
बेटे से मांगी माफी, कहा- मैं अच्छा पिता नहीं बन सका
आत्महत्या करने वाले युवा एडवोकेट ने अपने बेटे के लिए भी सुसाइड नोट में लिखा है। जिसमें उसने लिखा कि वह अच्छा पिता नहीं बन पाया। बेटे से माफी मांगते हुए उसने लिखा कि वह झगड़ों से परेशान था और अब घुट-घुट के नहीं जीना चाहता।प्रेमिका को लिखा, गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को देना जन्म
भरत मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा कि उसकी प्रेमिका गर्भस्थ है। उसकी अंतिम इच्छा है कि प्रेमिका के गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को वह जन्म दे। उसने अंतिम संस्कार से पहले इच्छा जताई कि उसकी अंतिम रस्म को उसकी प्रेमिका निभाए। हालांकि पुलिस ने उसकी प्रेमिका को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।