Bharatpur: 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन, आंदोलनकारी ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान
जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर पिछले पांच दिनों से 2 प्रतिशत आरक्षण की मांग प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान एक आंदोलनकारी का शव पेड़ से लड़का हुआ मिला है। मृतक की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 25 Apr 2023 11:49 AM (IST)
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के भरतपुर जिले में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे माली समाज के धरना स्थल के करीब एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। शख्स की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई है। जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर पिछले पांच दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है।
भरतपुर में ये प्रदर्शन समुदाय नौकरियों और उच्च शिक्षा में अधिक आरक्षण की मांग को लेकर किया जा रहा है। इसके लिए प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे को जाम किए रखा। नदबई के वृत्ताधिकारी नीतिराज सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव धरना स्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर राजमार्ग के किनारे एक पेड़ से लटका मिला।
मृतक की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई और वह आंदोलनकारी माली समुदाय से था। उन्होंने कहा कि शव को पास के अस्पताल के शवगृह भेज दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे किया हुआ है जाम
सोमवार को जेल से रिहा हुए फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक और आंदोलन के अगुवा मुरारी लाल सैनी प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी। मुरारी लाल ने आंदोलनकारियों को हाईवे तक खाली करने के लिए बोला लेकिन उन्होंने हाईवे पर हटने से इनकार कर दियै।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।