लॉकडाउन का घाटा दीपावली के त्यौहार पर निकालने में जुटी एयरलाइंस कंपनियां, ढाई गुना तक बढ़ाया किराया
एयरलाइंस प्रबंधन का मानना है कि कोरोना के कारण फ्लाइट्स में 40 से 50 फीसदी यात्रीभार ही मिल रहा है। इस कारण इनके संचालन में मुश्किल हो रही है। जयपुर से अभी 12 शहरों के लिए प्रतिदिन औसतन 29 फ्लाइट संचालित हो रही हैं।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 09:19 AM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। दीपावली का त्यौहार 14 नवंबर को है। कोरोना महामारी के कारण इस बार दीपावली पर पहले की तरफ रौनक नहीं है, लेकिन एयरलाइंस कंपनियों लॉकडाउन में हुए घाटे को पूरा करने का इसे ही सबसे बेहतर अवसर मान रही है। इस कारण एयरलाइंस कंपनियों ने किराया दो से तीन गुना तक बढ़ा दिया है।
एयरलाइंस प्रबंधन का मानना है कि कोरोना के कारण फ्लाइट्स में 40 से 50 फीसदी यात्रीभार ही मिल रहा है। इस कारण इनके संचालन में मुश्किल हो रही है। अब बाहर रह रहे लोग दीपावली पर अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हैं। जयपुर से अभी 12 शहरों के लिए प्रतिदिन औसतन 29 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। बैंगलुरू, आसाम, हैदराबाद, मुंबई, कोलकात्ता व अहमदाबाद में राजस्थान के लोग बहुत बड़ी तादाद में रहते हैं। वे वहां या तो व्यापार करते हैं या फिर नौकरी करते हैं। अब दीपावली पर अपने घर आने के लिए जयपुर की टिकट बुक करा रहे हैं। ट्रेनों का संचालन कम होने के कारण लोगों के जयपुर आने का बड़ा साधन फ्लाइट्स ही रह गई। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने इन सभी शहरों से जयपुर आने के लिए हवाई किराया 2 से 3 गुना तक कर दिया है।
हवाई किराया उन शहरों के लिए कम लग रहा है, जहां के लिए फ्लाइट्स की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है। दिल्ली से जयपुर आने के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध होने से किराया 2200 से 2500 रुपए लग रहा है। कोलकाता से जयपुर के लिए प्रतिदिन 5 फ्लाइट उपलब्ध हैं, ऐसे में यहां के लिए भी किराया कम है। कोलकाता से आने के लिए हवाई किराया 4551 से 5917 रुपए ही लग रहा है। पुणे से जयपुर की फ्लाइट का किराया 10 हजार रुपए है। दीपावली के तीन दिन पहले से मुंबई से जयपुर तक गो एयर की फ्लाइट का किराया 9255 से 9500, स्पाइसजेट का किराया 9361, इंडिगो का किराया 9781 से 9800 तक कर दिया गया है। इन दिनों में ही बैंगलुरू से जयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट का किराया 8334 से लेकर 10,200 रुपए कर दिया गया। जबकि वर्तमान में यह किराया 4500 से लेकर 4800 रुपए तक है। पुणे से जयपुर के लिए किराया 10111 रुपए कर दिया, जबकि अब तक 4500 से 4800 रुपए किराया लगता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।