Move to Jagran APP

Ajmer Railway Division: अजमेर रेल मंडल की 11 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्‍या; यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे ने रेल यात्रा के इच्छुक यात्रियों की लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए 11 रेल सेवाओं में स्थाई तौर पर डिब्बों की बढ़ोतरी कर दी है। अजमेर उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार अजमेर मंडल से सम्बंधित जिन रेल सेवाओं में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Wed, 25 May 2022 11:39 PM (IST)
Hero Image
अजमेर रेल मंडल की 11 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्‍या। (फाइल फोटो)
अजमेर, जागरण संवाददाता : रेलवे ने रेल यात्रा के इच्छुक यात्रियों की लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए 11 रेल सेवाओं में स्थाई तौर पर डिब्बों की बढ़ोतरी कर दी है। यह वृद्धि 1 जून से विभिन्न ट्रेनों में शुरू हो जाएगी। अजमेर उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार अजमेर मंडल से सम्बंधित जिन रेल सेवाओं में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई है। 

जानिए किन रेलगाड़ियों के डिब्बों में हुई बढ़ोतरी

 गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 04 जून 22 से एवं न्यूजलपाईगुडी से 06 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी -शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 04 जून 22 से एवं शालीमार से 05 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 02 जून 22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 03 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 19615/19616, उदयुपर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 06 जून 22 से एवं कामाख्या से 09 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयुपर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01 जून 22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 06 जून 22 से एवं कोलकाता से 09 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 जून 22 से एवं इंदौर से 04 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 06 जून 22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 07 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 01 जून 22 से एवं कोयम्बटूर से 04 जून 22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में 01 जून 22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में 01 जून 22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।