जैसे ही जज ने सुनाई सजा कोर्ट से भाग गया अभियुक्त, आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर ठहराया गया था दोषी
राजस्थान में जयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय से एक अभियुक्त फरार हो गया। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अभियुक्त को सात सात की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनने के बाद चालानी गार्ड के निकट पहुंचने से पहले ही अभियुक्त न्यायालय से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय से एक अभियुक्त फरार हो गया। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अभियुक्त को सात सात की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनने के बाद चालानी गार्ड के निकट पहुंचने से पहले ही अभियुक्त न्यायालय से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की है।
पुलिस उप निरीक्षक अभिषेक स्वामी ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-सात के रीडर रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 30 वर्षीय अभियुक्त मोहम्मद सलीम जयपुर के झोटवाड़ा इलाके का निवासी है। वह सोमवार को सुनवाई के लिए न्यायालय में पहुंचा था और सजा सुनाते ही फरार हो गया। सलीम को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर सात साल के साधारण कारावास और दस हजार रूपए जुर्माना की सजा सुनाई गई थी। सलीम के फरार होने के बाद उससे जुड़े ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।