राजस्थान में सरकारी कार्यों में जूम एप के उपयोग पर लगी रोक, सरकार ने बैठकों में इसके इस्तेमाल को माना असुरक्षित
Zoom Meeting App Ban राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत राजस्थान सरकार ने Zoom Meeting App को सराकरी बैठकों और राजकीय कामों में इस्तेमाल करने से रोक लगा दिया है। इस फैसले को लेकर सरकार ने एक आदेश भी जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि Zoom Meeting App का उपयोग असुरक्षित है इसलिए इसे इस्तेमाल नहीं किया जाए।
जागरण संवाददाता, जयपुर। Zoom Meeting App: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने जूम एप के माध्यम से होने वाली सरकारी बैठकों को असुरक्षित माना है और सरकारी कार्यों में इस एप के उपयोग पर रोक लगा दी है। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी साइबर मामलों में आवश्यक दिशा-निर्देश के तहत ऐसा किया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत; एक घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।