ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे BAP के सांसद राजकुमार रोत, दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोका; हुई तीखी बहस
राजस्थान के बांसवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ऊंट पर बैठकर संसद भवन के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस घटना के बाद राजकुमार रोत और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी बहन देखने को मिली। राजकुमार रोत ने कहा कि इस एक्शन के खिलाफ वह शिकायत दर्ज कराएंगे। चुनाव प्रचार के दौरान भी रोत ने ऊंट की सवारी की थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। राजस्थान के बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के एकमात्र सांसद राजकुमार रोत सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए ऊंट पर सवार होकर संसद पहुंचे। उन्होंने जिद ठान ली कि उन्हें ऊट पर बैठ कर ही संसद जाना है और शपथ ग्रहण करनी है।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान रोत की पुलिस के साथ भी बहस हुई। बता दें कि राजकुमार रोट बांसवाड़ा से सांसद चुने गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि संसद भवन में कोई भी जानवर ले जाने की अनुमति नहीं है। बता दें कि आदिवासी नेता राजकुमार रोत अपनी पारंपरिक वेषभूषा में ऊंट पर बैठकर संसद भवन परिसर में जाना चाहते थे।ऊंट पर सवार होकर संसद पहुंचे डूंगरपुर-बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत.... #Rajasthan @roat_mla pic.twitter.com/vl41LyzuQD
— Versha Singh (@Vershasingh26) June 25, 2024
उन्होंने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेजी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद जा सकते थे तो उन्हें ऊंट पर बैठकर संसद भवन जाने से क्यों रोका गया? उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह शिकायत दर्ज कराएंगे।मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान भी रोत ने ऊंट पर बैठकर चुनाव प्रचार किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़ें- Captain Manoj Pandey: ‘...तो मैं मौत को भी मार दूंगा’, जब कैप्टन मनोज पांडे ने पाकिस्तानी सैनिकों को चटाई थी धूल यह भी पढ़ें- Julian Assange: कौन हैं WikiLeaks के फाउंडर जूलियन असांजे, जानिए क्यों काटनी पड़ी ब्रिटेन की जेल में सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।