Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rajasthan: 20 साल से खुद की जगह डमी शिक्षकों से नौकरी करवा रहा था दंपती, अब सूद समेत होगी करोड़ों की वसूली

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू गर्ग 20 साल से राजकीय प्राथमिक स्कूल राजपुरा में तैनात थे। विष्णु प्रधानाध्यापक व मंजू शिक्षिका थीं। वे पिछले दो दशक से खुद स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाते थे। दोनों ने तीन लोगों को डमी शिक्षक के रूप में लगा रखा था और प्रति महीने उन्हें पांच-पांच हजार रुपये देते थे।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 20 Jun 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा मंत्री कराई जांच। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बारां जिले में 20 साल से खुद की जगह प्रतिमाह के वेतन पर डमी शिक्षक रखकर स्कूल में पढ़वाने वाले शिक्षक दंपती के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मामला दर्ज कराया है। शिक्षा विभाग ने दंपती को नौ करोड़ 31 लाख 50 हजार 373 रुपयों की वसूली का नोटिस दिया है।

इसके तहत विभाग पति से चार करोड़ 92 लाख 69 हजार 146 रुपये और पत्नी से चार करोड़ 38 लाख 81 हजार 227 रुपये वसूल करेगा। रकम की गणना उनके वेतन और सेवाकाल के हिसाब से की गई है। उधर, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से दंपती फरार है।

20 साल से राजकीय प्राथमिक स्कूल राजपुरा में तैनात थे

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू गर्ग 20 साल से राजकीय प्राथमिक स्कूल राजपुरा में तैनात थे। विष्णु प्रधानाध्यापक व मंजू शिक्षिका थीं। वे पिछले दो दशक से खुद स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाते थे। दोनों ने तीन लोगों को डमी शिक्षक के रूप में लगा रखा था और प्रति महीने उन्हें पांच-पांच हजार रुपये देते थे।

मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा मंत्री कराई जांच

शिक्षा मंत्री के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने जांच कराई। जांच के बाद तीनों डमी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दंपती का खुद का व्यापार होने की शिकायत भी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है। स्कूल में 60 बच्चे पढ़ते हैं। दंपती के अतिरिक्त अन्य कोई शिक्षक स्कूल में तैनात नहीं है।

ये भी पढ़ें: Kota Accident: बस का इंतजार कर रही थीं दो महिलाएं... कार ने मारी टक्कर दोनों की हुई मौत