Move to Jagran APP

राजस्थान में कश्मीरी युवक की लोगों ने की जमकर पिटाई

Kashmiri Youth. राजस्थान में कश्मीरी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 03:49 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में कश्मीरी युवक की लोगों ने की जमकर पिटाई
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले के नीमराणा में बुधवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे महिला के वेष में घूम रहे एक कश्मीरी युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की। रात के अंधेरे में महिलाओं के कपड़े में संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए देखने के बाद लोगों ने कश्मीरी युवक पकड़ लिया और बच्चा चोर समझ कर उसकी जमकर पिटाई की। उसे बिजली के खंबे से बांधकर बांध दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युव को भीड़ से मुक्त कराया और नीमराणा पुलिस थाने लेकर आई। कश्मीरी युवक के महिलाओं के कपड़े पहनकर घूमने की सूचना मिलने के बाद इंटेलिजेंस एजेंसियां सक्रिय हो गई। गुरुवार सुबह दिल्ली से केंद्रीय आईबी और जयपुर से राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम नीमराणा पहुंची। दोनों टीमों ने युवक से पूछताछ की है। हालांकि पूछताछ में जुटाई गई जानकारी के बारे में अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं। पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय युवक का नाम मीर फैद है। मीर फैद नीमराणा के एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फाइनल इयर का छात्र है। वह कश्मीर के बारामुला के सोपोर का रहने वाला है। युवक से पूछताछ की जा रही है।

युवक का अभी तक पुलिस के द्वारा मेडिकल नहीं करवाया गया। पुलिस के मुताबिक, नीमराणा कस्बे में यह युवक एटीम के बाहर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी। जब उसके द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया तो महिला के कपड़े पहनकर खड़े युवक की भीड़ ने पिटाई शुरू कर दी और खंबे से बांध दिया। इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग के कई मामले सामने आए है। इस युवक को भी लोगों ने बच्चा चोर समझा और पिटाई कर दी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।