Rajasthan: भजनलाल के कमान संभालते ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कसरत शुरू, अमित शाह सहित इन नेताओं से होगी चर्चा
राजस्थान में नई भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन अगले सप्ताह हो सकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दिल्ली जाकर इस बारे में राष्ट्रीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। उधर शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में बदलाव किया गया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका और सचिव गौरव गोयल सहित चार अधिकारियों को पदस्थापन आदेश की प्रतिक्षा में कर दिया है।
मुख्यमंत्री के OSD बने योगेश श्रीवास्तव
जानकारी के अनुसार, अगले तीन से चार तीन में स्थाई रूप से अधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी। इस बीच, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के उप सचिव रह चुके हैं।सरकार घोषणा पत्र पूरा करेगी
जयपुर के महारानी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा को शनिवार को सीएम भजनलाल ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम ने कहा,यह भी पढ़ें: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दो बड़े घोटालों की जांच कराएगी भजनलाल सरकार, निशाने पर दो विश्वस्त IAS अधिकारीभाजपा सरकार चुनाव घोषणा पत्र का प्रत्येक वादा पूरा करेगी। मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और निगरानी के लिए राज्य स्तर पर एक कमेटी बनेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल जुड़े थे। भारत संकल्प यात्रा के दौरान 17 और 18 दिसंबर को पंचायत समिति स्तर पर शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।