Move to Jagran APP

Rajasthan Mob Lynching: NEET छात्र की पीट-पीट कर हत्या, लड़की के बुलाने पर कोटा से नागौर पहुंचा था युवक; बिहार से है ये नाता...

बिहार में मधुबनी के छात्र की राजस्थान में नागौर जिले के मेड़ता में हत्या कर दी गई। छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र के पिता उमेश कुमार पंजाक में अमृतसर के निकट तरणतारण रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार छात्र कोटा से नागौर भ्रमण की बात कह कर निकला था।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 10 May 2024 09:26 PM (IST)
Hero Image
बिहार के छात्र की राजस्थान के नागौर में हत्या। प्रतीकात्मक फोटो।
जागरण संवाददाता, जयपुर। बिहार में मधुबनी के छात्र की राजस्थान में नागौर जिले के मेड़ता में हत्या कर दी गई। छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। मृतक 17 वर्षीय छात्र संतोष कुमार की इंटरनेट मीडिया पर मेड़ता की एक युवती से दोस्ती हुई। दोनों के बीच इंटरनेट मीडिया पर पिछले कई दिनों से बातचीत हो रही थी।

युवती से मिलने गया था युवक

युवती के कहने पर छात्र बुधवार शाम को कोटा से मेड़ता पहुंचा। वहां छात्र की युवती से मुलाकात तय थी। इस बारे में युवती के स्वजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने छात्र को रास्ते में ही रोक कर मारपीट की। मारपीट से छात्र बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। छात्र ने हाल ही में नीट की परीक्षा पास की थी।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

छात्र के पिता उमेश कुमार पंजाक में अमृतसर के निकट तरणतारण रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक पिंटू कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को छात्र की युवती के स्वजनों ने बुरी तरह से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में आरोपित ही छात्र को स्थानीय अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपितों ने अस्पताल में चिकित्सकों को छात्र के दुर्घटना में घायल होना बताया।

पुलिस ने युवती के स्वजन को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान छात्र के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर छात्र के स्वजनों से पुलिस ने संपर्क किया। छात्र के पिता गुरुवार दोपहर में मेड़ता पहुंचे तो शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के पिता ने हत्या की रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार छात्र कोटा से नागौर भ्रमण की बात कह कर निकला था। छात्र ने यही बात अपने पिता से फोन पर कही थी। पुलिस ने छात्र की हत्या के मामले में युवती के स्वजन रामकिश, रमेश और विकास को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal: 22 दिन में ये पांच काम नहीं कर पाएंगे केजरीवाल, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या-क्या लिखा

यह भी पढ़ेंः Karnataka: विवाह टलने से नाराज मंगेतर ने कर दी किशोरी की हत्या, सिर काटने के बाद लेकर हुआ फरार; तलाश में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।