Move to Jagran APP

राजस्थान के झालावाड़ में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कई कौओं की मौत

राजस्थान के झालावाड़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को अचानक कौओं की असामान्य मौतें हुईं। ड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू से कई कौओं की मौत हो गई। जांच में कौओं में एवियन इंफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2020 10:05 AM (IST)
Hero Image
राजस्थान के झालावाड़ में कई कौओं की मौत
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के झालावाड़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को अचानक कौओं की असामान्य मौतें हुईं। देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है, वहीं  राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू से कई कौओं की मौत हो गई। जांच में कौओं में एवियन इंफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है।

वन विभाग और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने बीमार कौओं का उपचार किया और सेंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा। प्रभावित इलाके में जीरो मोबिलिटी लागू कर सभी पोल्ट्री फार्म में जांच के निर्देश दिए हैं। एक त्वरित कार्रवाई बल का भी गठन किया है।

राजस्थान के झालावाड़ में रेडी के आसपास एवियन फ्लू के कारण बड़ी संख्या में कौओं की मौत हो गई है। नमूने और जांच के लिए एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। झालावाड़ प्रशासन ने क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म और पोल्ट्री की दुकानों से एकत्र किए जाने वाले नमूने जांच के लिये भेजा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।