मिजोरम में बमबारी मामले में राजनीति तेज, अमित मालवीय ने कहा- गहलोत ने बार-बार सचिन को किया अपमानित
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट (Rajesh Pilot) को मिजोरम की राजधानी आइजॉल पर साल 1996 में बमबारी में शामिल बताए जाने पर अब राजनीतिक वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को स्व. पायलट को भारतीय वायुसेना का वीर पायलट बताते हुए बीजेपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 17 Aug 2023 11:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट को मिजोरम की राजधानी आइजॉल पर साल 1996 में बमबारी में शामिल बताए जाने पर अब राजनीतिक वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को स्व. पायलट को भारतीय वायुसेना का वीर पायलट बताते हुए बीजेपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था।
अमित मालवीय ने गहलोत पर साधा निशाना
गहलोत के एक्स (ट्वीट) पर भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने गुरुवार को पलटवार करते हुए सचिन पायलट को बेइज्जत करने का आरोप लगाया। मालवीय ने एक्स (ट्विटर) पर कहा कि चलिए आपको राजेश पायलट जी के सम्मान की चिंता हुई, लेकिन आप सच में उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखते तो उनके बेटे सचिन पायलट को अपने मंत्रिमंडल से बेइज्जत करके बर्खास्त नहीं करते।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से उनके लिए अमर्यादित निकम्मा,नकारा,कोरोना और गद्दार जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल नहीं करते। हर बार जब आपने सचिन पायलट को अपमान किया, तब-तब क्या आपको राजेश पायलट जी के सम्मान की चिंता नहीं हुई?
मालवीय ने सुरजेवाला के बयान पर बोला हमला
मालवीय ने लिखा कि वैसे राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की महिलाओं और बेटियों के लिए इस्तेमाल की गई घटिया भाषा के बारे में आपका क्या कहना है?