दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट पर संकट! भाजपा विधायक ने किया विरोध; कहा- सत्संग होना चाहिए
Diljit Dosanjh Jaipur Concert दिलजीत दोसांझ दिल्ली में सफल कॉन्सर्ट करने के बाद अब जयपुर में भी कॉन्सर्ट करने आ रहे हैं लेकिन इससे पहले उनके कॉन्सर्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक ने यह कहते हुए दिलजीत के कॉन्सर्ट का विरोध किया है कि इससे समाज को कोई फायदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इसकी जगह सत्संग कराना चाहिए। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल्ली के बाद अब जयपुर में भी धूम मचाने के लिए तैयार हैं। दिल्ली का उनका कॉन्सर्ट बेहद सफल रहा और वह जयपुर में भी प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। हांलाकि, कॉन्सर्ट से पहले ही इसे लेकर विवाद उठता दिख रहा है। भाजपा विधायक ने कॉन्सर्ट का विरोध किया है।
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ तीन नवम्बर को जयपुर के JECC ग्राउंड में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इस कॉन्सर्ट के टिकट भी खूब बिकी हैं, लेकिन भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इसका विरोध किया है और कहा है कि ये सनातन के खिलाफ है।
(भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य। File Image)
ऐसे आयोजनों से किसी को नहीं होता लाभ: बालमुकुंद
बाल मुकुंद आचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस तरह के ऊट-पटांग आयोजन से किसी को लाभ नहीं होता है। करना ही है तो सत्संग करवाना चाहिए। उनका कहना है कि सबका अपना अपना मनोरंजन है, लेकिन वह सनातनी हैं और उनका मानना है कि सत्संग सदवचन मिलते हैं।(दिलजीत दोसांझ तीन नवंबर को जयपुर में कॉन्सर्ट करेंगे। File Image)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।