Move to Jagran APP

बीकानेर में चार्जिंग में लगे फोन में हुआ ब्लास्ट, घर में सो रहे बच्चे भी झुलसे; 3 महीने की बच्ची की हालत गंभीर

राजस्थान में बीकानेर जिले के हंसेरा गांव में शनिवार को मोबाइल फोन का चार्ज करते समय बैट्री में विस्फोट हो गया। जिससे घर में आ लग गई। घटना के समय घर में सो रहे दो बच्चे झुलस गए। इनमें तीन महीने की एक बच्ची की हालत गंभीर है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sun, 16 Apr 2023 08:20 AM (IST)
Hero Image
बीकानेर में चार्जिंग में लगे फोन में हुआ ब्लास्ट
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में बीकानेर जिले के हंसेरा गांव में शनिवार को मोबाइल फोन का चार्ज करते समय बैट्री में विस्फोट हो गया। जिससे घर में आ लग गई। घटना के समय घर में सो रहे दो बच्चे झुलस गए। इनमें तीन महीने की एक बच्ची की हालत गंभीर है।

वहीं, दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश में परिवार के ही एक अन्य बच्चे के हाथ काफी झुलस गए हैं। दोनों बच्चों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जबकि दोनों बच्चों को बचाने में जिस बच्चे के हाथ झुलसे उसका घर में ही उपचार किया गया है।

पटवारी ने दर्ज कराया है रिपोर्ट

गांव के पटवारी जितेंद्र महात्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार्ज करते समय मोबाइल की बैट्री में विस्फोट होने से घर में आग लग गई। पटवारी ने बताया कि सोहनराम मेघवाल के घर में उसकी दो बेटियां ससुराल से आई हुई थीं। दोनों बेटियों के दो बच्चे घर के एक कमरे में सो रहे थे।

वहीं एक बच्चा घर के दरवाजे पर खेल रहा था। अन्य स्वजन पास ही खेत में गेंहू की कटाई करने गए थे। इस दौरान कमरे में चार्ज हो रहा विवो कंपनी के मोबाइल की बैट्री में विस्फोट हो गया। बच्चों के झुलसने के साथ ही बिस्तर और कपड़े जल गए। जिनकी चपेट में घर का अन्य सामान भी आ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल और बोर्ड में एक साथ लगी आग

वहीं, एक घायल ने बताया कि झोपड़ी में इलेक्ट्रिक बोर्ड लगा हुआ था। इसी के प्लग में मोबाइल चार्ज हो रहा था। बोर्ड और मोबाइल दोनों में आग लग गई। इसके बाद मोबाइल की बैटरी में विस्फोट हुआ। इसी से आग और अधिक फैल गई। 

सोने-चांदी के जेवर भी जल गए

मोबाइल की बैट्री में आग लगने के कारण घर का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया है। इन सामानों में सोने-चांदी के जेवर भी शामिल हैं। इनकी कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी जा रही है। इसके अलावा 30 हजार रुपए नकद थे, जो राख हो गए। वहां रखा मोबाइल भी पूरी तरह जल गया। झोपड़े में 4 कट्टे यूरिया, 1 कट्टा खल और एक क्विंटल गेहूं भी जल गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।