Move to Jagran APP

Bhilwara News: दबंगों ने श्मशान भूमि पर बो दी फसल, ग्रामीण कई घंटे शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए सड़क पर बैठे

भीलवाड़ा जिले के शकताजी का खेड़ा गांव का मामला शकता जी का खेड़ा के रामचंद्र की बीमारी के बाद मौत हो गई। परिवार के लोग व ग्रामीण गांव के बाहर ही श्मशान पर उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सुबह 8 बजे से सड़क पर बैठे हुए हैं।

By Priti JhaEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 12:38 PM (IST)
Hero Image
दबंगों ने श्मशान भूमि पर बो दी फसल, ग्रामीण कई घंटे शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए सड़क पर बैठे
उदयपुर, संवाद सूत्र। भीलवाड़ा जिले की झझ़ोल पंचायत के गांव शकताजी का खेड़ा के लोग एक शव को चार घंटे से सड़क पर लेकर बैठे हैं। उसका अंतिम संस्कार करना है लेकिन गांव के श्मशान भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर उस पर सरसों की फसल बो रखी है। अब उन्होंने इस मामले में क्षेत्र के उप खंड अधिकारी, सरपंच तथा अन्य अधिकारियों से मदद मांगी है।

शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सुबह से सड़क पर बैठे

दरअसल, शकता जी का खेड़ा के 25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र की रविवार सुबह लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। परिवार के लोग व ग्रामीण गांव के बाहर ही श्मशान पर उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सुबह 8 बजे से सड़क पर बैठे हुए हैं।

श्मशान पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों को कब्जा

उन्होंने बताया कि लेकिन उस श्मशान पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों को कब्जा कर रखा है। उन्होंने श्मशान तक जाने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर दिया तथा उस पर भी सरसों की फसल की बुवाई कर रखी है। अब ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए सभी अधिकारियों व पुलिस के आगे गुहार लगा रहे हैं। लेकिन पिछले 4 घंटे से शव सड़क पर ही अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है।

दो महीने से गांव में कोई मौत नहीं पता नहीं लगा कि श्मशान पर कब्जा 

इस मामले में गांव के उप सरपंच मुकेश कुमार मीणा का कहना है कि दो महीने से गांव में कोई मौत नहीं हुई, इसलिए यह भी पता नहीं लगा कि श्मशान पर कब्जा हो गया। जब मौके पर जाकर देख गया तो पता चला कि श्मशान पर कब्जा कर दबंगों द्वारा खेती की जा रही है।

मालूम हो कि सरपंच से लेकर सभी अधिकारियों को शिकायत की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण शव लेकर सड़क पर बैठे हुए हैं और अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।  

Chittorgarh Crime: सौतेले भाई ने किया नाबालिग से किया दुष्कर्म, पिता ने कराया अबॉर्शन, दोनों गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले के तेरह साल पुराने दोहरे हत्याकांड में महिला सहित 5 दोषियों को अंतिम सांस तक उम्रकैद की सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।