Move to Jagran APP

Rajasthan: एक घर में हो रही थी ईसाई समाज की प्रार्थना, लोगों ने लगाए धर्म परिवर्तन के आरोप; बोले- 3 साल से दे रहा पैसों का लालच

जयपुर जिले के चौमू में एक घर में एक व्यक्ति द्वारा ईसाई समाज की प्रार्थना सभा आयोजित कराई गई। इस दौरान आस-पास रहने वाले लोगों ने व्यक्ति पर धर्मपरिवर्तन करने के आरोप लगाए। जिसके बाद इलाके में हंगामा शुरू हो गया। घटना के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से बात की। पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Mon, 01 Jul 2024 04:08 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 04:08 PM (IST)
ईसाई समाज की प्रार्थना सभा पर लगे धर्म परिवर्तन कराने के आरोप (प्रतीकात्मक फोटो)

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के चौमू में रविवार को धर्म परिवर्तन करवाने की सूचना पर हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ईसाई समाज की प्रार्थना करवा रहे दो लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, चौमू के रैगर मोहल्ले में सुबह एक घर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। प्रार्थना सभा में अनुसूचित जाति समाज के कई लोग एकत्रित हुए थे।

सत्येंद्र स्टीफन अपने एक साथी के साथ ईसाई समाज की प्रार्थना सभा करवा रहा था। इस पर कस्बे के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए। लोगों ने भीड़ को मौके से हटाना शुरू कर दिया। साथ ही सत्येंद्र के साथ धक्का-मुक्की की गई।

लोगों ने बताया कि काफी समय से प्रत्येक रविवार को इस घर में सत्येंद्र प्रार्थना सभा करवाता है। वह अनुसूचित जाति के गरीब लोगों को पैसों और नौकरी देने का लालच देता है। कुछ लोगों को वह 100 से 200 रुपये प्रत्येक रविवार को देता है।

चौमू पुलिस थाने के निरीक्षक जालम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना अनुमति के रैगर मोहल्ले में प्रार्थना सभा आयोजित की गई है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सत्येंद्र ईशा मसीह की प्रार्थना करवा रहा था। वह लोगों से कह रहा था कि प्रार्थना से बीमारियों का इलाज होता है।

स्थानीय लोगों ने धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास का आरोप लगाया है। लेकिन मौके से पुलिस के समक्ष इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई। फिलहाल मौके पर शांति है।

यह भी पढ़ें- Parliament Session: 'सनातन था, है और रहेगा', अनुराग ठाकुर के बयान पर स्पीकर ने पूछा-क्या इससे आपको कोई आपत्ति है?

यह भी पढ़ें- Amit Shah on New Criminal Laws: क्यों लाए गए नए आपराधिक कानून, क्या है इसकी मंशा; अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद बताया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.