कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट से बदला उम्मीदवार, सुनील शर्मा के स्थान पर खाचरियावास को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने रविवार को जयपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया। इस सीट से सुनील शर्मा के स्थान पर राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनाव मैदान में उतारा गया है। सूत्रों के अनुसार सुनील को टिकट दिए जाने का स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा था। इसलिए उम्मीदवार बदलने का निर्णय लिया गया।सुनील शर्मा पर कांग्रेस के आलोचक जयपुर डायलाग से जुड़े होने का आरोप है।
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को जयपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया। इस सीट से सुनील शर्मा के स्थान पर राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनाव मैदान में उतारा गया है। सूत्रों के अनुसार, सुनील को टिकट दिए जाने का स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा था। इसलिए उम्मीदवार बदलने का निर्णय लिया गया।
सुनिल शर्मा पर क्या है आरोप
सुनील शर्मा पर कांग्रेस के आलोचक 'जयपुर डायलाग' से जुड़े होने का आरोप है। हालांकि शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि उनका 'जयपुर डायलाग' से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्र से मुरारी लाल मीना को उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रतिभा सुरेश धानोरकर को भी मैदान में उतारा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।