Rajasthan Politics: कांग्रेस ने मेवाराम जैन को निकाला पार्टी से बाहर, अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लिया एक्शन
राजस्थान के बाड़मेर के कांग्रेस नेता व तीन बार के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की अश्लील वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल पार्टी ने मेवाराम जैन की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया। लोग कहने लगे कि राजस्थान एक बार फिर शर्मशार हो गया है। इस वीडियो के स्क्रिन शॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।
एजेंसी, जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान के बाड़मेर के कांग्रेस नेता व तीन बार के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर पार्टी ने एक बड़ी कार्रवाईकी है। दरअसल, पार्टी ने मेवाराम जैन की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया।
दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस नेता का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। इस वीडियो के स्क्रिन शॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।
Congress leader Mewaram Jain suspended from the primary membership of the party with in view of his involvement in "immoral activities" pic.twitter.com/QLt9e2RB6h
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 7, 2024
भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
भाजपा ने वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए थे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी के साथ मेवाराम जैन के तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल की जा रही है। हालांकि, किसी भी कांग्रेस नेता की ओर से अब तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज
बीते दिनों जोधपुर के राजीव नगर थाने में एक विवाहिता ने बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला का आरोप है कि जैन और उसके साथी रामस्वरूप आचार्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की। दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया था और पीड़िता के बयान भी दर्ज किए थे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पांच साल की बच्ची के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Udaipur: अमेरिकी डॉक्टर ने मंगाई थी लड़की, दलालों ने आठ हजार रुपये के लिए की हत्या; घटना CCTV में कैद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।