Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने पर सीपी जोशी ने कसा तंज, कहा- पार्टियों में है विश्वास की कमी

राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व में अविश्वास और बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास के कारण कांग्रेस और अन्य दलों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के कई नेता नेतृत्व से खुश नहीं हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 20 Mar 2024 03:33 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने पर सीपी जोशी ने कसा तंज
एएनआई, जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की आलोचना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी पर कोई भरोसा नहीं है, जिसने उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलने के लिए मजबूर किया है।

एएनआई से बात करते हुए, बीजेपी प्रमुख ने कहा, कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व में अविश्वास और बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास के कारण, कांग्रेस और अन्य दलों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

जोशी ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के कई नेता नेतृत्व से खुश नहीं हैं और इसलिए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

इस बीच, बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह-प्रभारी विजया रहाटकर ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का कारण यह है कि वे कांग्रेस से बहुत निराश हैं।'

उन्होंने एएनआई से कहा, इतने सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया। विकास के लिए पीएम मोदी की नीतियां बहुत अच्छी हैं। लोग बहुत खुश हैं...मुझे विश्वास है कि हम राजस्थान में सभी सीटें जीतेंगे।

इस महीने की शुरुआत में, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया सहित कई कांग्रेस नेता राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।

पूर्व कांग्रेस विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी बैरवा, पूर्व निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौधरी, रामपाल शर्मा और रिजु झुनझुनवाला सहित अन्य नेता भी राजस्थान में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होगा।

2019 के आम चुनावों में, भगवा पार्टी ने 59.1 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) 2.1 प्रतिशत वोट शेयर के साथ केवल एक सीट हासिल कर पाई थी। कांग्रेस को 34.6 फीसदी वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें- Pashupati Paras: राष्ट्रपति मुर्मु ने किया पशुपति पारस का इस्तीफा स्वीकार, किरण रिजिजू को मिली खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुईं तमिलिसाई सुंदरराजन, दो दिन पहले ही दिया था तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।