Move to Jagran APP

झुंझुनूं: सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत, दीवाली पर छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे रामकिशन

राजस्थान के झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा हुआ है। खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई है। हादसे में सीआरपीएफ के जवान रामकिशन की मौत हो गई है। दीपावली पर छुट्टी लेकर वह अपने गांव दोबड़ा आ रहे थे। रामकिशन अजमेर में तैनात थे। हादसे में रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई है।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Fri, 01 Nov 2024 09:18 PM (IST)
Hero Image
CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हादसा हुआ है। हादसे के बात सीआरपीएफ जवान के परिवार में मातम पसर गया है। सड़क हादसे में जवान की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान छुट्टी पर दीवाली मनाने अपने गांव पिलानी थाना क्षेत्र के दोबड़ा आ रहा था। मृतक का नाम रामकिशन था।

बताया जा रहा है कि दोबड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान रामकिशन की बाइक डुलानिया गांव से आगे फौजी धर्म कांटा के पास सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रामकिशन छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए। ये हादसा गुरुवार शाम को हुआ है।

गांव से चार किमी दूर दुघर्टनास्थल

रामकिशन अजमेर से बाइक से अपने घर आ रहे थे। कहा जा रहा है कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है। वहां से रामकिशन का गांव चार किमी की दूरी पर ही है। रामकिशन अजमेर में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर 2 में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे।

घरवाले कर रहे थे इंतजार

रामकिशन के घरवाले उसके आने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें शाम तक अपने घर आना था, लेकिन काफी देर हो जाने तक वह घर नहीं आए। इसके बाद उनकी पत्नी ने रामकिशन को कई काल किए, लेकिन रिसीव नहीं हुआ।

पिलानी के अस्पताल लेकर पहुंचे रिश्तेदार

हादसे के बाद राहगीर ने रामकिशन का फोन रिसीव किया और हादसे की सूचना उनकी पत्नी को दी। रामकिशन की पत्नी ने अपने भाई हमीनपुर निवासी जसबीर सिंह को यह सूचना दी। सूचना पाकर फौरन वो लोग घटनास्थल पहुंचे। जसबीर सिंह रामकिशन को पिलानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। डॉक्टरों न उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद रामकिशन का शव परिजनों को सौंपा गया। रामकिशन का उनके पैतृक गांव दोबड़ा में अंतिम संस्कार किया गया है। इस हादसे के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई है।

वहीं, सुजानगढ़-सालासर हाइवे पर सोमवार को एक अल्टो कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में मां-बेटी और परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:

खरगोन: मुंबई-आगरा रोड पर हादसा, बाइक से भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी आग, तीन लोग घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।