Cyclone Biporjoy: राजस्थान में भी दिख रहा बिपरजॉय का असर, पश्चिमी राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश
बिपरजॉय ने गुरुवार की रात तटीय गुजरात में दस्तक दी थी। जिसके कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हुई। इस दौरान गुजरात में दो लोगों की मृत्यु भी हुई है। वहीं अब चक्रवात बिपरजॉय के कारण उदयपुर और बाड़मेर जिलों सहित राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 17 Jun 2023 10:52 AM (IST)
उदयपुर (राजस्थान), एजेंसी। चक्रवात बिपरजॉय ने गुरुवार की रात तटीय गुजरात में दस्तक दी थी। जिसके कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हुई। इस दौरान गुजरात में दो लोगों की मृत्यु भी हुई है। वहीं, अब चक्रवात बिपरजॉय के कारण उदयपुर और बाड़मेर जिलों सहित राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किमी उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक 'डीप डिप्रेशन' में कमजोर हो गया और गुजरात में इसके लैंडफॉल के बाद राजस्थान की ओर चला गया। इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर 'दबाव' में बदलने की उम्मीद है।
बिपरजॉय के चलते राजस्थान में कई जगह हो रही बारिश
उदयपुर में बारिश और तेज हवाओं के बाद, एक वीडियो में एक इमारत की दूसरी मंजिल से कांच गिरते हुए दिखाया गया है और इमारत के नीचे खड़ी कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है।चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर जिलों में शनिवार सुबह भारी वर्षा हुई। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
पिछले 24 घंटों में, चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव जालौर, सिरोही और बाड़मेर में देखा गया क्योंकि इन जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बाड़मेर, जालौर, सिरोही और पाली के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि उदयपुर से दिल्ली और मुंबई की दो उड़ानें भी रद्द की गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।