Move to Jagran APP

राजस्थान में तूफान का कहर जारी, 4 की मौत; 3 जिलों में बाढ़ के हालात, सुरावा बांध टूटने से कई इलाका जलमग्न

अरब सागर से उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के तीन जिलों जालौर बाड़मेर व सिरोही में में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इन जिलों में पिछले 40 से 45 घंटों से बारिश हो रही है।फाइल फोटो।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 18 Jun 2023 11:22 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में तूफान का कहर जारी, 4 की मौत। फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, जयपुर। अरब सागर से उठा तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के तीन जिलों जालौर, बाड़मेर व सिरोही में में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इन जिलों में पिछले 40 से 45 घंटों से बारिश हो रही है। बाड़मेर, सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, राजसमंद और पाली जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच तक बारिश हो चुकी है।

जालौर जिले के सुरावा बांध टूटने से कई इलाका हुआ जलमग्न

जालौर जिले के सुरावा बांध टूटने से कई क्षेत्रों में पानी भर गया। बांध से करीब 15 किलोमीटर दूर बसे सांचौर कस्बे के घरों व दुकानों में पानी भर गया। आपदा राहत दल की टीमों ने पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। सांचौर में हो रही तेज बारिश और गुजरात से आ रहे पानी के कारण सुरावा बांध में पानी बढ़ा है। शनिवार देर रात दो बजे से सांचौर में पानी भरने लगा जो रविवार को दिनभर जारी रहा।

नाड़ी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, अब तक 6 लोगों की मौत

तेज बारिश के बीच बाड़मेर जिले में नाड़ी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। राजसमंद में तूफान के चलते पत्थर की चट्टान गिरने से एक युवक की नीचे दबकर मौत हो गई। राजसमंद के ही केलवा गांव में आज मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

पाली में पानी के साथ एक बही जीप

पानी के तेज बहाव के बीच नर्मदा नहर लिफ्ट कैनाल का एक हिस्सा टूट गया। जिससे संकट बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। पाली में पानी के बहाव के साथ एक जीप बह गई। जीप में सवार लोगों ने पेड़ से लटक कर अपनी जान बचाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार सुबह जिला कलक्टरों से बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली।

पेड़ और बिजली के खंभे गिरे

तूफान के कारण अब तक सैंकड़ों पेड़ और करीब डेढ़ सौ बिजली के खंभे गिरने की बात सामने आई है। करीब एक हजार गांवों में पिछले दो दिन से बिजली गुल है। बिजली विभाग के कर्मचारी इन गांवों में पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। पानी कम होने के बाद सुधार कार्य प्रारंभ होंगे।

जयपुर में दिनभर हुई बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, तूफान का प्रभाव अब जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर समेत आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा। जयपुर में रविवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को कोटा व भरतपुर संभाग में तूफान का असर हो सकता है। इसके बाद तूफान कमजोर पड़ सकता है।

तूफान के कारण इन ट्रेनों को किया गया रद्द

तूफान के कारण रेलवे ने भीलड़ी, बाड़मेर और मुनाबाव रेल खंड पर छह ट्रेनें रविवार के लिए रद्द कर दी। जोधपुर रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि 04841/04842,जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस,14893/14894, जोधपुर-पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, 04881/04882,बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस,14895/14896, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर-एक्सप्रेस, 04839/04840, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस तथा रेल सेवा 04843/04844, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।