Move to Jagran APP

Rajasthan: चूरु में ट्रक और बोलेरो के बीच हुई खतरनाक टक्कर, हादसे में 5 की हुई मौत; कई घायल

चूरु में ट्रक और बोलेरो के बीच खतरनाक टक्कर हो गई। इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस थाना अधिकारी मदन लाल बिश्नोई ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मारी जिसके कारण ये हादसा हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 08 Sep 2023 01:03 AM (IST)
Hero Image
चूरु में रोड़ एक्सीडेंट में 5 की मौत, कई घायल
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में चूरु जिले के सरदारशहर में गुरुवार रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक और बोलेरो के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है । मृतकों के शव भी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाये गए हैं ।

हादसे में मारे गए लोग राजसर गांव के निवासी

सरदारशहर पुलिस थाना अधिकारी मदन लाल बिश्नोई ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मारी । जिससे बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। हादसे के शिकार बोलेरो में बैठे सभी लोग चूरु जिले के राजसर गांव के निवासी हैं।

ये सभी एक धार्मिक स्थल के दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया । पुलिस हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने PM Modi की खामोशी को बताया खतरे की घंटी, बोले- I.N.D.I.A से घबराई हुई है BJP

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।