Jaipur: पिछले 18 घंटों से मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे दो शख्स, सुसाइड की दी धमकी; पढ़ें क्या दोनों की मांग
Dimple Meena Murder Case में डिंपल मीणा नामक 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए दो शख्स जयुपर में एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए हैं। उन्होंने मोबाइल टावर से उतारने की कोशिश की जा रही है। दोनों शख्स को उतारने के लिए विधायपुरी थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
एएनआई, जयपुर। राजस्थान के जयपुर में मीना समुदाय के दो लोग एक एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। दोनों सोमवार को ही मोबाइल टावर पर चढ़े थे।
दरअसल, एक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोनों मोबाइल टावर पर चढ़ गए। दोनों शख्स को उतारने के लिए विधायपुरी थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
#WATCH | Rajasthan: Two men, belonging to the Meena community, climb a mobile tower in Jaipur demanding a CBI investigation into the rape and murder of a girl in their community. Efforts are underway to bring down the two men safely. pic.twitter.com/lazD4ptWIW
— ANI (@ANI) November 11, 2024
मूक-बाधिर बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म
बता दें कि 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस साल मई में डिंपल मीणा नामक 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था। बच्ची मूक-बाधिर थी। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी।खबर अपडेट की जा रही है। यह भी पढ़ें: अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा, खाली कराए जाएंगे कब्जे; डीएम घनश्याम मीना ने जारी किए निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।