Doda Encounter: झुंझुनू जिले के दो लालों ने दिया सर्वोच्च बलिदान,फरवरी में घर आए थे बिजेंद्र, 3 साल पहले हुई थी अजय की शादी
राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय सिंह और डुमोली कलां गांव के रहने वाले सिपाही बिजेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में राजस्थान के इन दो लालों समेत कुल चार जवानों ने वीरगति को प्राप्त किया है। बलिदान होने की खबर मिलते हैं गांवों में शोक की लहर दौड़ गई।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के दो लालों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। दोनों सैनिक झुंझुनू जिले के रहने वाले थे। बलिदान की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांवों में पहुंची वैसे ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। झुंझुनू जिले के सैनिक बिजेंद्र और अजय सिंह जम्मू और कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 'लोगों के लिए कहना आसान, लेकिन...' जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा के परिवार ने बयां किया अपना दर्द
ग्रामीण बोले- यह गर्व का क्षण है
सिपाही अजय सिंह झुंझुनू के भैसावता कलां गांव के रहने वाले थे। ग्रामीण पिंटू ने कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। सिपाही अजय सिंह ने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह दुख की बात है यह है कि मैंने एक ऐसा दोस्त खो दिया है जो मेरे लिए भाई जैसा था।
2021 में हुई थी अजय सिंह की शादी
रिश्तेदार गिरवर सिंह नरुका ने बताया कि अजय के चाचा भी सेना में हैं। उन्हें सेना मेडल मिल चुका है। एक अन्य रिश्तेदार के मुताबिक अजय सिंह छह साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। 2021 में उनकी शादी हुई थी। अजय के पिता भी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं। बलिदानी अजय सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव आने की उम्मीद है।आखिरी बार फरवरी में घर आए थे बिजेंद्र
सिपाही बिजेंद्र डुमोली कलां गांव के रहने वाले थे। चचेरे भाई ने बताया कि उन्हें फोन पर बलिदान होने की सूचना मिली है। परिवार ने बताया कि बिजेंद्र आखिरी बार फरवरी में घर आए थे। वे दो दो बच्चे पिता थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।