राजस्थान के छह जिलों में भूकंप के झटके, केंद्र पाकिस्तान की सीमा के बिल्कुल नजदीक जमीन के नीचे
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रात 1227 बजे झटके महसूस किए गए । इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल 3.7 रिकार्ड की गई। करीब दो सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा के बिल्कुल नजदीक था और जमीन के दस किलोमीटर नीचे।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 17 Oct 2022 06:19 PM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के छह जिलों में रविवार रात 12:27 से 12:36 के बीच बजे अलग-अलग समय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर, टोंक, जालौर, श्रीगंगानगर, बूंदी और बीकानेर जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि झटकों की तीव्रता कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को भूकंप आने का एहसास नहीं हुआ।
भूकंप का केंद्र
जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रात 12:27 बजे झटके महसूस किए गए । इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल 3.7 रिकार्ड की गई। करीब दो सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा के बिल्कुल नजदीक था और जमीन के दस किलोमीटर नीचे। जयपुर में रात 12:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।यहां भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई।इस समय भूकंप के झटके किए गए महसूस
इसका केंद्र जयपुर जिले का फागी और चाकसू के बीच का हिस्सा था। यह भी धरती के दस किलोमीटर नीचे था। टोंक,जालौर और बूंदी जिलों में भी 12:27 से लेकर 12:36 बजे के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का असली कारण तकनीकी प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अतिरिक्त उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, खनन टेस्टिंग एवं न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भी भूकंप आता है। 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है,वहीं 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली होता है।यह भी पढ़ें- Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने दी सफाई, बोले- गांधी परिवार से मेरे रिश्ते 19 अक्टूबर के बाद भी वैसे ही रहेंगे, जैसे 50 साल से हैंयह भी पढ़ें- Rajasthan : सियासी उबाल के बाद उद्घाटनों में जुटे अशोक गहलोत, पायलट पर तंज का मौका नहीं चूक रहे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।