Move to Jagran APP

Track Blast: राजस्थान एटीएस की उदयपुर रेलवे ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट मामले में दबिश, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

रेलवे ब्रिज ब्लास्ट के आरोपितों को विस्फोटक बेचने के मामले में अंकुश के बाद उसके पिता को किया गिरफ्तारदोनों चार दिन के रिमांड पर अदालत से चार दिन की रिमांड पर लेने के बाद एटीएस की टीम देर शाम घर पर दबिश देने पहुंची बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।

By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Sun, 20 Nov 2022 10:10 AM (IST)
Hero Image
राजस्थान एटीएस की उदयपुर रेलवे के ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट मामले में दी दबिश, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
उदयपुर, संवाद सूत्र। Udaipur Track Blast: राजस्थान एटीएस ने उदयपुर के समीप रेलवे के ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट के लिए आरोपितों को अवैध रूप से विस्फोटक बेचने के मामले में पकड़े गए युवक अंकुश के बाद उसके पिता बिहारीलाल को भी गिरफ्तार कर लिया। अदालत से चार दिन की रिमांड पर लेने के बाद एटीएस की टीम देर शाम उनके घर पर दबिश देने पहुंची, जहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। जिसे एटीएस की टीम ने बरामद कर जांच के लिए एफएसएल भेजा है।

एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि दोनों से चार दिन तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले ब्रिज पर विस्फोट करने वालों को अदालत पांच दिन की रिमांड पर सौंप चुकी है।

अवैध रूप से विस्फोटक बेचने के मामले में पिता बिहारीलाल भी गिरफ्तार

एटीएस टीम ने अंकुश सुहालका और बिहारी लाल के तितरड़ी स्थित घर से 64 डेटोनेटर, 17 कार्ट्रीज, 22 बंडल फ्यूज वायर तथा एक बंडल कोर्ट्रेक्स वायर बरामद किया था। अभी तक हुई पूछताछ से पता चला है कि बिहारीलाल लंबे समय से अवैध रूप से विस्फोटक बेचने का काम कर रहा था। राजस्थान एटीएस ने उदयपुर के समीप रेलवे के ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट के लिए आरोपितों को अवैध रूप से विस्फोटक बेचने के मामले में पकड़े गए युवक अंकुश के बाद उसके पिता बिहारीलाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

बिहारीलाल ये अवैध विस्फोटक कहां से लाता था?

दोनों से एटीएस टीम यह पूछताछ कर रही है कि बिहारीलाल ये अवैध विस्फोटक कहां से लाता था? किससे से खरीदता था? उसके घर से सुपर-90 ब्रांड के वहीं विस्फोटक मिला है, जो रेलवे ब्रिज विस्फोट के लिए उपयोग में लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार एकलिंगपुरा निवासी धूल चंद मीणा और उसके दो रिश्तेदारों से पूछताछ फिलहाल जारी है। इस बीच शनिवार को उदयपुर रैंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने इस केस से जुड़े अधिकारियों को सम्मानित किया। 

Chittorgarh Crime: सौतेले भाई ने किया नाबालिग से किया दुष्कर्म, पिता ने कराया अबॉर्शन, दोनों गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।