Move to Jagran APP

पूर्व आईएएस और कांग्रेस नेता ने शशि थरूर के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

जयपुर डॉयलॉग्स संस्था के प्रमुख और पूर्व आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर थरूर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दीक्षित ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके सुनील मामले में थरूर को गलत बताया है। सुनील ने कहा था कि थरूर जयपुर डायलॉग्स के कार्यक्रम में आने को तैयार थे और वह पांच सितारा होटल व बिजनेस क्लास हवाई टिकट मांग रहे थे।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 28 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
टिकट कटने से नाराज सुनील ने थरूर पर कई टिप्पणी की है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर डॉयलॉग्स संस्था के साथ संबंधों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के सवाल उठाने के बाद जयपुर शहर से घोषित कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील शर्मा का टिकट बदल दिया गया। सुनील के स्थान पर प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है। टिकट कटने से नाराज सुनील ने थरूर पर कई टिप्पणी की है।

इस बीच, जयपुर डॉयलॉग्स संस्था के प्रमुख और पूर्व आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर थरूर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दीक्षित ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके सुनील मामले में थरूर को गलत बताया है। सुनील ने कहा था कि थरूर जयपुर डायलॉग्स के कार्यक्रम में आने को तैयार थे और वह पांच सितारा होटल व बिजनेस क्लास हवाई टिकट मांग रहे थे।

दीक्षित ने सुनील की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, यही नहीं थरूर ने कुख्यात कोच्चि टस्कर्स केरल फ्रेंचाइजी केस को रफा-दफा करने के लिए मेरे बीसीसीआई के संपर्कों के जरिए मुझसे मदद मांगी थी। जयपुर डॉयलॉग्स को अवांछनीय तरीके से विवादों में पेश करने का प्रयास कर के वो साफ झूठ बोल रहे हैं। मेरे पास दोहरे चेहरे को बेनकाब करने के लिए कई सारे सबूत हैं। दीक्षित ने लिखा, सुनील ने बताया कि कांग्रेस और लेफ्ट लिबरल क्लास किस तरह गलत दिशा में जा रहे हैं। क्या गलत हो रहा है?

थरूर ने सुनील और जयपुर डॉयलॉग्स पर सवाल उठाए थे

सुनील को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद थरूर ने ट्वीट कर के कहा था कि इसने मेरे खिलाफ भी आरोप लगाए थे। थरूर के ट्वीट के बाद विवाद ज्यादा बढ़ा, देशभर में मामला टॉप ट्रेंड करने लगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर डॉयलॉग्स संस्था कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ मानी जाती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।