Move to Jagran APP

Rajasthan: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने X हैंडल पर एक ट्वीट कर दी है। इस दौरान गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Sat, 03 Feb 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
Rajasthan: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि
एएनआई, जयपुर। पूरे देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अब कोरोना की चपेट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आ चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि उन्होंने कोरोना और स्वाइन फ्लू हो गया है। उन्होंने बताया कि उनका टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया है।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने अपने X पोस्ट में कहा कि पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईडीएच सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पूर्व सीएम की हालत फिलहाल स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में ठीक हो रहे हैं। गहलोत ने लोगों से परिवर्तनशील मौसम के दौरान अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, समारोह में सीमा पार की चुनौतियां रहेंगी मुख्य विषय


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha: वर्ण व्यवस्था पर पोस्ट करने पर सीएम सरमा को खरगे ने राज्यसभा में घेरा, कहा- ऐसी भाषा बोलने वाले सीएम को हटा देना चाहिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।