Udaipur Murder Case: राजस्थान के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कन्हैयालाल की हत्या को बताया तुष्टिकरण की नीति का नतीजा
Udaipur Murder Case राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कन्हैयालाल की हत्या को तुष्टिकरण की नीति का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इस मामले में पूर्णरूप से फेल हुई है।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Wed, 29 Jun 2022 09:28 PM (IST)
संवाद सूत्र, अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्ममता से हुई हत्या को लोमहर्षक, दिल दहलाने वाली और नितांत बर्बरतापूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। साथ ही, इस पूरे मामले में राज्य सरकार को पूर्णरूप से फेल और तुष्टिकरण की नीति का परिणाम बताते हुए कहा है कि यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।
देवनानी ने जारी बयान में कहा, उदयपुर की घटना से यह साफ हो गया है कि प्रदेश की पुलिस और इंटेलीजेंस पूरी तरह फेल रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब कन्हैयालाल ने धमकियां मिलने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, तो पुलिस ने उसे समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध क्यों नहीं कराई। इससे पुलिस की नाकामी साबित हो गई है।देवनानी ने कहा कि अब तो यह भी जानकारियां सामने आ रही हैं कि कन्हैयालाल की हत्या करने वाला शख्स पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर आया था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब वह पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर आया, तो प्रदेश का खुफिया तंत्र क्या कर रहा था, क्या उसे इस बात की तनिक भी जानकारी नहीं मिली। यदि नहीं मिली, तो क्यों और इसके लिए जिम्मेदार कार्मिकों व अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।
देवनानी ने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री गहलोत अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और विपक्षी नेताओं की सीआईडी करवाते हैं, उनके पीछे खुफिया तंत्र को हमेशा सक्रिय रखते हैं। लेकिन वे प्रदेश की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में खुफिया तंत्र को बिल्कुल भी उपयोग नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार वोटोें की राजनीति के चक्कर में हमेशा से तुष्टिकरण की नीति अपनाए रही है। उदयपुर की घटना भी इसी तुष्टिकरण की नीति का ही परिणाम है।
देवनानी ने कहा कि करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा, अलवर आदि जगहों पर भी जो साम्प्रदायिक दंगे हुए, वह भी सरकार की तुष्टिकरण नीति के ही नतीजे थे। इसके बावजूद सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा। देवनानी ने कहा कि सरकार को उदयपुर की घटना की गंभीरता और गहराई से जल्द से जांच कराकर आरोपियों को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।