राजस्थान में नए साल से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, खुशी से झूमेंगे 70 लाख से अधिक परिवार; भजनलाल सरकार का एलान
राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखियाओं को यह सुविधा एक जनवरी 2024 से मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को व्यवस्थित करवाया जाएगा। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए थे। पर्चे लीक करने वालों को सजा अवश्य मिलेगी।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखियाओं को यह सुविधा एक जनवरी, 2024 से मिलेगी। लाभार्थी महिलाओं के खाते में सीधे सब्सिडी डाली जाएगी। उज्ज्वला योजना के 70 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को राज्य सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जारी किए गए संकल्प-पत्र में सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। यह वादा एक जनवरी से पूरा हो जाएगा। आगामी समय में किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी तरह की योजनाओं को अधिक गति दी जाएगी।
कांग्रेस सरकार में 17 परीक्षाओं के पर्चे हुए थे लीक
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को व्यवस्थित करवाया जाएगा। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए थे। पर्चे लीक करने वालों को सजा अवश्य मिलेगी।यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी औलाद... भगवान से डरो', अस्पताल की अव्यवस्था देख डॉक्टरों पर भड़के BJP MLA लादूलाल; Video वायरल
कानून-व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता बताते हुए शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में गुंडागर्दी के लिए कोई स्थान नहीं है।"मोदी जी की गारंटी" मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 27, 2023
जो कहा सो किया!
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सर्वसमावेशी मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक BPL व उज्जवला योजना… pic.twitter.com/OGeKo1qKgS
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।