Move to Jagran APP

Gauhar Chishti Arrested: नुपुर शर्मा को धमकी देने वाला गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार, पाकिस्तान से संबंध उजागर

Gauhar Chishti Arrested राजस्थान में अजमेर दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देने और नारेबाजी करने वाले खादिम गौहर चिश्ती का पाकिस्तान से संबंध उजागर हुआ है। वह पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन के कुछ लोगों के नियमित संपर्क में था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 08:42 PM (IST)
Hero Image
नुपुर शर्मा को धमकी देने वाला गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार। फाइल फोटो
जयपुर/अजमेर, जागरण संवाददाता/संवाद सूत्र। नुपुर शर्मा को धमकी देने वाले गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। 17 जून को गौहर चिश्ती ने दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। वीरवार को यह जानकारी अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने दी। इस बीच, अजमेर दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देने और नारेबाजी करने वाले खादिम गौहर चिश्ती का पाकिस्तान से संबंध उजागर हुआ है। वह पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन के कुछ लोगों के नियमित संपर्क में था। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआइए और अजमेर में भड़काऊ नारेबाजी की जांच कर रही राजस्थान एटीएस की जांच में उक्त बात सामने आई है। पुलिस गौहर की तलाश में है।

गौहर चिश्ती ने लोगों को भड़काया था

कन्हैयालाल की हत्या के मामले में जांच के दौरान पता चला कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन दावत-ए-इस्लामी के कुछ लोग भारत में कई लोगों के संपर्क में हैं। पाकिस्तान के ऐसे 18 मोबाइल नंबर चिह्नित किए गए, जिनकी भारत के लोगों से बात होती थी। इनमें कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज व गौस मोहम्मद के साथ ही अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती का भी नाम सामने आया। अजमेर दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देने और नारेबाजी करने वाले खादिम गौहर चिश्ती का पुलिस को गिरफ्तार किया है। नुपुर शर्मा के बयान के बाद गौहर चिश्ती ने लोगों को भड़काया था। जांच में फिर सामने आया है कि गौहर ने अजमेर से उदयपुर जाकर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और गौस से मुलाकात की थी।

रियाज और गौस मेवात इलाके में अपनी टीम तैयार करने में जुटे थे

कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआइए की जांच में प्रतिदिन नए राज उजागर हो रहे हैं। अब सामने आया है कि कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और गौस राजस्थान व हरियाणा के मेवात इलाकों में भी अपनी टीम तैयार करने में जुटे थे। दोनों मेवात में दावत-ए-इस्लामी से युवाओं को जोड़ रहे थे। रियाज राजस्थान में भरतपुर और अलवर के साथ ही हरियाणा के नूंह की मस्जिदों में जाकर युवाओं को कट्टरता के प्रति जागरूक करता था। राजस्थान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रियाज और गौस गरीब मुस्लिम युवाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करते थे। मौलवियों को दोनों कट्टरता की शिक्षा देने के लिए प्रेरित करते थे।

उदयपुर के कुछ लोगों से एनआइए ने फिर की पूछताछ

इस बीच, एनआइए ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन उदयपुर के अंजुमन तालिमुल इस्लाम संगठन के सदर मुजीब सिद्धीकी, सह सचिव उमर फारूक, पूर्व सदर खलील अहमद, जुलकरनैन, वकील अशफाक खान व मुनव्वर अशरफ से जयपुर में पूछताछ की। इन लोगों को बुधवार को जयपुर बुलाकर 14 घंटे तक पूछताछ की गई थी। इससे पहले मंगलवार को इनसे उदयपुर में शुरुआती दौर की पूछताछ हुई थी। इन सभी के मोबाइल और लैपटाप की भी जांच की जा रही है। इन लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले रियाज और गौस से बात की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।