Move to Jagran APP

Hit and Run Case Protest: राजस्थान के केकड़ी में हिट एंड रन कानून पर बवाल, पुलिस की फूंकी गाड़ी; तीन पुलिसकर्मी घायल

हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया है। राजस्थान के केकड़ी जिले में हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ी को जला दिया है। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया। सर्कल अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि पुलिस अजमेर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हटाने गई थी। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Tue, 02 Jan 2024 04:24 PM (IST)
Hero Image
Hit and Run Case Protest: राजस्थान के केकड़ी में हिट एंड रन कानून पर बवाल (फाइल फोटो)
पीटीआई, जयपुर। Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया है। राजस्थान के केकड़ी जिले में हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ी को जला दिया है। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया।

पुलिस पर किया पथराव

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि केकड़ी जिले में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी।

बंदनवाड़ा इलाके में पुलिसकर्मियों के साथ हुई झड़प

पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को सोमवार रात केकड़ी जिले के बंदनवाड़ा इलाके में प्रदर्शनकारी ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सर्कल अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि पुलिस अजमेर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हटाने गई थी। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हिंसा करने वालों की पहचान में जुटी पुलिस

सर्कल अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने केकड़ी शहर पुलिस स्टेशन का एक वाहन भी जला दिया है। उन्होंने कहा कि इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Hit And Run Law: नए 'हिट एंड रन' कानून को लेकर ड्राइवर क्यों कर रहे विरोध? पढ़ें संशोधन के बाद क्या-क्या हुआ बदलाव

80 फीसदी ट्रक ड्राइवरों ने किया काम का बहिष्कार

वहीं, जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि कानून के विरोध में करीब 80 फीसदी ट्रक ड्राइवरों ने काम का बहिष्कार किया है। ट्रक ड्राइवर काम नहीं कर रहे हैं और वे हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर भी ड्राइवरों के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें- Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, मैनपुरी में ट्रक चालकों और पुलिस की झड़प; चले ईंट-पत्थर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।