Lok Sabha Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा, चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
Lok Sabha Election 2024 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं। इस दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव समिति की बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर बाद उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी और शाम को राज्य की राजधानी जयपुर में प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक होगी।
पीटीआई, जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव समिति की बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
इसके बाद दोपहर बाद उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी और शाम को राज्य की राजधानी जयपुर में प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक होगी।
मुख्यमंत्री ने किया अमित शाह का स्वागत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी ने बीकानेर हवाईअड्डे पर शाह का स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सभा स्थल के लिए रवाना हो गये। शाह अपनी यात्रा के दौरान तीन "क्लस्टरों" पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनमें जयपुर, उदयपुर और बीकानेर की तीन लोकसभा सीटें शामिल हैं।#WATCH | Bikaner, Rajasthan: Union Home Minister Amit Shah reaches Bikaner pic.twitter.com/LD8qcXebun
— ANI (@ANI) February 20, 2024
भाजपा की नजर 25 लोकसभा सीटें जीतने पर
शाह अपनी यात्रा के दौरान तीन 'क्लस्टरों' पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनमें जयपुर, उदयपुर और बीकानेर की तीन लोकसभा सीटें शामिल हैं। पिछले साल दिसंबर में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 115 सीटें जीतकर सत्ता में आई भाजपा की नजर अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव में रेगिस्तानी राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने पर है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में तैयार हुआ ओम आकार का दुनिया का पहला मंदिर, सीएम भजनलाल शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन