राजस्थान के सहकारिता मंत्री के ठिकानों पर IT के छापे, कार्रवाई के समय क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे आंजना
राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर शनिवार शाम आयकर विभाग की टीमों ने छापे मारे। आंजना के उदयपुर में फतेहपुरा स्थित कार्यालय चेतक एंटरप्राइजेज और चित्तौड़गढ़ स्थित ठिकानों पर मुंबई से आई आयकर विभाग की टीमों ने छापे मारकर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और दस्तावेज बरामद किए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 11:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर शनिवार शाम आयकर विभाग की टीमों ने छापे मारे। आंजना के उदयपुर में फतेहपुरा स्थित कार्यालय चेतक एंटरप्राइजेज और चित्तौड़गढ़ स्थित ठिकानों पर मुंबई से आई आयकर विभाग की टीमों ने छापे मारकर कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और दस्तावेज बरामद किए हैं।
छापेमारी में सामने आई कई अहम जानकारियां
आय से अधिक संपत्ति के मामलों और पूरा कर नहीं चुकाने को लेकर छापे की कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आई है। आयकर विभाग की टीम शाम को जैसे ही आंजना के कार्यालय में पहुंची तो वहां काम कर रहे कर्मचारी चौंक गए।
यह भी पढ़ेंः BJP on ED Raid: 'भ्रष्टाचार सामने न आ जाए, इसलिए डर रहा है विपक्ष', भाजपा नेता ने कांग्रेस पर कसा तंज
आयकर विभाग ने कर्मचारियों से की पूछताछ
टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ की। कार्यालय की एक मंजिल पर स्थित आंजना के चार्टेड एकाउंटेंट के यहां भी जांच की गई। आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान आंजना अपने विधानसभा क्षेत्र निंबाहेडा में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, छह गाड़ियों में पहुंची एक दर्जन अधिकारियों की टीम के साथ सीआइएसएफ के जवान भी थे। आंजना राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा व सड़क निर्माण के ठेकेदार भी हैं। साथ ही वह अफीम के बड़े कारोबारी हैं। आंजना का राजस्थान के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी कारोबार है। उनके एक स्वजन के यहां भी जांच किए जाने की सूचना है। हालांकि, इस बारे में अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
डोटासरा बोले-परेशान करने के लिए हुई कार्रवाई
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान में कहा कि आंजना के ठिकानों पर हुई कार्रवाई उन्हें परेशान करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं है।यह भी पढ़ेंः Rajasthan Polls 2023: राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट; यहां देखिये कहां से कौन चुनाव लड़ेगा
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले डोटासरा के सीकर व जयपुर स्थित आवास के साथ पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई थी। हुडला को तीन दिन पहले ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।