Move to Jagran APP

Rajasthan: पाकिस्तान की महिला एजेंटों के लिए जासूसी करने वाला ISI एजेंट गिरफ्तार, भेजता था सेना से जुड़ी सूचनाएं

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम आनन्दराज (22 वर्ष) है उसे कोटपुतली-बहरोड़ से गिरफ्तार किया गया है। राज्य इंटेलिजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि सूरतगढ़ सैन्य कैंट के बाहर वर्दी स्टोर संचालित करने वाला युवक सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की तीन महिला एजेंटों के संपर्क में आया था।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 14 Mar 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
जासूसी करने वाला ISI एजेंट गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम आनन्दराज (22 वर्ष) है, उसे कोटपुतली-बहरोड़ से गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

आरोपित आनंदराज पाकिस्तान की तीन महिला एजेंटों के झांसे में आकर सेना से जुड़ी गुप्त सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भेज रहा था। इंटेलिजेंस टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसियों एवं सैन्य अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें: जासूस ने युद्धाभ्यास के दौरान पाक एजेंट को दी थी जानकारी, ISI महिला एजेंट के झांसे में आया भारतीय

राज्य इंटेलिजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि सूरतगढ़ सैन्य कैंट के बाहर वर्दी स्टोर संचालित करने वाला युवक सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की तीन महिला एजेंटों के संपर्क में आया था। सैन्य परिसर के निकट वर्दी स्टोर संचालित करने और सैनिकों से बेहतर संपर्क होने के कारण आनन्दराज के पास सेना से जुड़ी जानकारियां रहती थी।

इंटेलिजेंस की निगरानी में सामने आया कि वर्दी स्टोर बंद करके कुछ दिन पहले ही वह एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा था। वह वहां से भी तीनों महिला एजेंटों के संपर्क में था। उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले बीकानेर जिले में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जासूसी के आरोप में विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी प्रेमिका से शादी के लालच में फंसा युवक, ISI को आर्मी से जुड़ी जानकारी देने वाले को छह साल की सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।