Jaipur: पंजाब नेशनल बैंक में लूट की कोशिश, बंदूक के साथ घुसे दो नकाबपोश लुटेरे; कैशियर को मारी गोली
जयपुर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा दो नकाबपोश बदमाशों में घुसकर आतंक मचा दिया। दरअसल आरोपियों ने कर्मचारियों पर बंदूक तान दी और बहस के दौरान कैशियर के पेट में गोली मार दी। फिलहाल कैशियर का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने भी गश्त के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है।
पीटीआई, जयपुर। जयपुर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शुक्रवार को दो नकाबपोश लुटेरों ने घुसकर एक कैशियर को घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि बैंक में कुछ नकाबपोश लोग घुसे और कर्मचारियों को बंदूक तान दी। इस दौरान उनमें से एक कैशियर को गोली भी लग गई और वह घायल हो गया। फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नकदी लूटने पहुंचे थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी शहर के झोटवाड़ा इलाके में पीएनबी शाखा में नकदी लूटने के लिए घुसे थे। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को बंदूक की नोक पर ले लिया और कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत के साथ बहस के बाद उनमें से एक ने उन पर गोली चला दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद बिश्नोई ने कहा कि कैशियर को पेट में गोली लगी है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी घटना ब्रांच और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।गश्त के दौरान आरोपी गिरफ्तार
बिश्नोई ने कहा, "एक आरोपी के पास देशी पिस्तौल थी और दूसरे के पास नकली हथियार था।" उन्होंने कहा कि गश्त कर रही एक महिला कांस्टेबल एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही, जिसकी पहचान भरत सिंह के रूप में हुई। दूसरा आरोपी मनोज मीना मौके से भागने में सफल रहा था, लेकिन कुछ देर बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मरीज का ब्लड ग्रुप था O पाजिटिव और चढ़ा दिया AB, दोनों किडनियां खराब; स्वास्थ्य मंत्री सख्त
यह भी पढ़ें: चोरों को पकड़ने अजमेर पहुंची केरल पुलिस, बदमाशों ने IPS ऑफिसर पर चलाई गोली; बाल-बाल बचे अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।