Move to Jagran APP

स्पाइस जेट की महिल कर्मचारी ने गुस्से में क्यों मारा था CISF जवान को थप्पड़? जयपुर पुलिस ने बताई पूरी कहानी

एसीपी आदित्य ने बताया कि CISF जवान ने कहा कि जब वह एयरपोर्ट के वाहन गेट पर अपनी ड्यूटी कर रहा था तब स्पाइसजेट के क्रू मेंबर फूड ट्रक और अन्य सामान लेकर वहां आए। उस शिफ्ट में कोई महिला अधिकारी तैनात नहीं थी जिसके कारण एएसआई ने महिला क्रू को दूसरी महिला अधिकारी के आने तक इंतजार करने को कहा।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Fri, 12 Jul 2024 02:26 PM (IST)
Hero Image
महिला अधिकारी के आने तक इंतजार करने को कहा- सीआईएसएफ जवान (फोटो, एक्स)
एएनआई, जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक सीआईएसएफ के एएसआई पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी ने हाथ उठा दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मार रही है। महिला के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले के तूल पकड़ने के बाद जयपुर मालवीय नगर के एसीपी आदित्य पूनिया का बयान सामने आया है। एसीपी पूनिया ने कहा कि गुरुवार को हमें सूचना मिली कि स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी ने जयपुर एयरपोर्ट पर एएसआई गिरिराज प्रसाद पर हमला किया।"

महिला अधिकारी के आने तक इंतजार करने को कहा

एसीपी आदित्य के मुताबिक, "शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह एयरपोर्ट के वाहन गेट पर अपनी ड्यूटी कर रहा था, तब स्पाइसजेट के क्रू मेंबर फूड ट्रक और अन्य सामान लेकर वहां आए। उस शिफ्ट में कोई महिला अधिकारी तैनात नहीं थी, जिसके कारण एएसआई ने महिला क्रू को दूसरी महिला अधिकारी के आने तक इंतजार करने को कहा। महिला इसी बात पर भड़क गई और उसने ड्यूटी पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मार दिया।"

महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया

एसीपी आदित्य पुनिया ने आगे बताया कि हमने सीसीटीवी की जांच की है और महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है। कल शाम को महिला ने भी एएसआई गिरिराज प्रसाद के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें: 'बंदर बहुत हो गए हैं, कुत्ते पागल हो गए पकड़वाने हैं', जयपुर नगर निगम ने शिकायत पोर्टल पर दिए दिलचस्प ऑप्शन; पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।