Jaipur: छह बच्चों के लिए अंधकार लेकर आई दीवाली, पटाखे जलाने से गई आंखों की रोशनी; कई गंभीर रूप से घायल
Jaipur दीपावली में पटाखे जलाने का चलन है लेकिन पटाखे फोड़ते समय कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। हर साल दीवाली पर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। जयपुर में भी दीवाली के पटाखों ने छह बच्चों के आंखों की रोशनी छीन ली। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक युवती के भी आंख में बारूद जाने से आंख की रोशनी चली गई है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। दीपावली का त्योहार खुशियां लेकर आता है। लोग पूजा-अर्चना कर समृद्धि की कामना करते हैं। दीपों और लाइटों से की रोशनी से चारों तरफ प्रकाश होता है, वातावरण जगमग हो जाता है, लेकिन जयपुर में कई बच्चों के लिए यह त्योहार अंधकार लेकर आया।
गौरतलब है कि दीपावली में पटाखे जलाने का चलन है और इसके कारण हर बार हादसे की भी खबरे आती हैं। इस बार भी देश के अलग-अलग कोनों से पटाखों की वजह से हादसे की खबर आई। राजस्थान में भी दीपावली के मौके पर आतिशबाजी और पटाखे चलाने को लेकर हुए विभिन्न हादसो में एक सौ से अधिक लोग घायल हुए।
कई मरीजों की हालत गंभीर
इनमें जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल में आसपास के जिलों के आधा दर्जन बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से छह बच्चों की आंखों की रोशनी चली गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील भाटी ने बताया कि बच्चों की आंखों का ऑपरेशन कर कुछ हद तक ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। आंख में बारूद जाने के कारण एक युवती की भी आंख की रोशनी चली गई है।अधीक्षक डॉक्टर के अनुसार दीवाली के मौके पर अस्पताल में दिन-रात OT चालू रख ऑपरेशन किए गए। दीवाली के दिन करीब 80 मरीज ऐसे पहुंचे जो आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झूलस गए थे। इसमें से करीब 10 मरीज गंभीर स्थिति में हैं।
घर लौटते समय सीआरपीएफ जवान की मौत
इधर, दीवाली के लिए घर लौटते समय झुंझुनूं में एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। हादसे के बात सीआरपीएफ जवान के परिवार में मातम पसर गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान छुट्टी पर दीवाली मनाने अपने गांव पिलानी थाना क्षेत्र के दोबड़ा आ रहा था। मृतक का नाम रामकिशन था।
बताया जा रहा है कि दोबड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान रामकिशन की बाइक डुलानिया गांव से आगे फौजी धर्म कांटा के पास सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रामकिशन छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए। ये हादसा गुरुवार शाम को हुआ है।यह भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट पर संकट! भाजपा विधायक ने किया विरोध; कहा- सत्संग होना चाहिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।