Move to Jagran APP

जोधपुर सिविल एयरपोर्ट का होगा विस्तार, केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से 37 एकड़ का एयरपोर्ट ऑथोरिटी को हस्तांतरण

रक्षा विभाग ने बड़े समय से लंबित 37 एकड़ भूमि का हस्तांतरण एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को कर दिया है जिससे जोधपुर एयरपोर्ट का विकास और विस्तार होगा। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि विस्तार के बाद सिविल एयरपोर्ट जोधपुर में एक समय में 9-12 विमान समायोजित हो सकेंगे

By Priti JhaEdited By: Updated: Wed, 19 May 2021 09:38 AM (IST)
Hero Image
सूर्यनगरी जोधपुर सिविल एयरपोर्ट का होगा विस्तार
जोधपुर, जागरण संवाददाता। सूर्यनगरी जोधपुर को स्थानीय सांसद व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से एक और बड़ी सौगात मिली है। रक्षा विभाग ने बड़े समय से लंबित 37 एकड़ भूमि का हस्तांतरण एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को कर दिया है, जिससे जोधपुर एयरपोर्ट का विकास और विस्तार होगा। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी को भारतीय वायुसेना, रक्षा संपदा अधिकारी, एमईएस और राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमि का हस्तांतरण किया गया। वर्तमान में स्थित एयरपोर्ट बिल्डिंग के एक तरफ 8.48 एकड़ और दूसरी तरफ 28.52 एकड़ रक्षा भूमि दी गई है।

शेखावत ने इस अवसर पर पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को याद किया और विशेष धन्यवाद दिया । पर्रिकर ने ही सबसे पहले इस कार्य के लिए मौखिक स्वीकृति प्रदान की थी जिसके बाद एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि का हस्तांतरण नहीं होने के बाद भी टेक्सी वे और एप्रिन के निर्माण के लिए मंजूरी दी,जिसके चलते 2 साल के विलंब को टालकर समय का सदुपयोग किया और इसका निर्माण हो पाया । और अब इसी तर्ज पर जल्द से जल्द टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा ताकि जोधपुरवासी जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सके ।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि विस्तार के बाद सिविल एयरपोर्ट जोधपुर में एक समय में 9-12 विमान समायोजित हो सकेंगे, जिससे एक साथ लगभग 1200 आने-जाने वाले यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। विविध एयरलाइंस अपनी सेवाएं जोधपुर के लिए प्रदान कर सकेंगी, जिससे सूर्यनगरी से विभिन्न शहरों की यात्रा डायरेक्ट फ्लाइट माध्यम से सुलभ हो सकेगी और दिन-रात की विमान सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

शेखावत के अनुसार नए एयरपोर्ट विस्तार से यात्रियों को दो एरोब्रिज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। एरोब्रिज की सुविधा मिलने से यात्री एयरपोर्ट बिल्डिंग से सीधा विमान में जा सकेंगे। वर्तमान में यात्री पैदल चलकर ही विमान तक जाते हैं। नए एयरपोर्ट भवन में मल्टीलेवल कार पार्किंग की सुविधा भी होगी। एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा टैक्सी-वे का निर्माण किया जा चुका है। जिसमें रक्षा संपदा विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । इसके लिए मंत्री शेखावत ने पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर का आभार व्यक्त किया जिनकी मौखिक स्वीकृति ने इस कार्य को 2 साल आगे बढ़ाने का काम किया ।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि जोधपुर नगर निगम की 69 एकड़ भूमि का मूल्य 93.77 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत किया था। तत्पश्चात यह रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति और भुगतान के लिए लंबित है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस संबंध में पत्र लिखकर शीघ्र प्रकरण का निपटारा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से ग्रस्त शहर की नगर निगम को 93.77 करोड़ का भुगतान होने से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी। संवेदकों और निगम कर्मचारियों का लंबित भुगतान होने से वे भी नए उत्साह से कार्य करेंगें। निगम कोरोना से संबंधित सफाई, जागरुकता और अन्य योजनाओं पर भी काम कर पाएगा।

यूं परवान चढ़ी योजना

वर्ष 2017 में भारतीय विमानन प्राधिकरण, भारतीय वायुसेना, रक्षा संपदा अधिकारी, जोधपुर नगर निगम और राजस्थान सरकार द्वारा एमओयू हस्ताक्षरित हुआ था। इसमें भूमि के हस्तांतरण और खरीद के संबंध में आपसी सहमति बनी थी।

एमओयू हस्ताक्षरित होने के पश्चात वर्ष 2018 में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रहे शेखावत द्वारा नई दिल्ली साउथ ब्लॉक में मीटिंग रखवाई गई, जिसमें रक्षा संपदा अधिकारी, जोधपुर वायुसेना अधिकारी, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी, नगर निगम जोधपुर के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे। मीटिंग में एयरपोर्ट विस्तार में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया गया था, जिससे इस कार्य को प्रगति प्राप्त हुई।

इस एमओयू के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की 37 एकड़ रक्षा भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को दी जानी थी, जिसके बदले जोधपुर नगर निगम द्वारा 37 एकड़ भूमि रक्षा मंत्रालय को दी जानी थी और इसके अतिरिक्त जोधपुर नगर निगम की 69 एकड़ भूमि को रक्षा मंत्रालय द्वारा भुगतान करके खरीदा जाना था। इसी क्रम में यह हस्तांतरण किया गया है। अब नए एयरपोर्ट भवन का निर्माण कार्य इस 37 एकड़ पर आरंभ होगा। जोधपुर नगर निगम की 37 एकड़ भूमि पहले ही रक्षा मंत्रालय को दी जा चुकी है। और इसके साथ ही जोधपुर वासियों के दशकों पुराना सपना अब साकार होने वाला है ।

फोटो : जोधपुर एयरपोर्ट

इंटरनेट मीडिया 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।