Rajasthan: जोधपुर में भारत और ओमान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास 'ईस्टर्न ब्रिज' का समापन, जानें-क्या रहा खास
Rajasthan जोधपुर के आसमान में इंडियन एयर फोर्स और ओमान के रायल एयरफोर्स के विमान हवा में करतब दिखाते और छद्म टारगेट को निशाना बनाते देखे गए। ओमान वायु सेना के बेड़े में कुल 130 स्टाफ पांच एफ 16 लड़ाकू विमान शामिल थे।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 06:58 PM (IST)
जोधपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के जोधपुर में भारत और ओमान की वायु सेनाओं के बीच जोधपुर में 21 फरवरी से चलने वाला ईस्टर्न ब्रिज युद्धाभ्यास का समापन हो गया है दोनों सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास का यह छठा संस्करण था। इसमें इंडियन एयरफोर्स के सुखोई, मिराज व जगुआर के साथ ओमान के एफ-16 ने बेहतरीन कांबिनेशन के साथ अलग-अलग फार्मेशन में रणनीतिक हमलों का प्रदर्शन किया। चार दिनों तक जोधपुर के आसमान में इंडियन एयर फोर्स और ओमान के रायल एयरफोर्स के विमान हवा में करतब दिखाते और छद्म टारगेट को निशाना बनाते देखे गए। ओमान वायु सेना के बेड़े में कुल 130 स्टाफ पांच एफ 16 लड़ाकू विमान शामिल थे। ईस्टर्न ब्रिज-वीआइ (2022) नामक भारत-ओमान अभ्यास, 21 से 25 फरवरी 2022 तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन में आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य दोनों वायु सेनाओं की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में सर्वोत्तम प्रथाओं का पारस्परिक आदान-प्रदान करना था।
आसमान में दिखे खूबसूरत नजारे
इस अभ्यास के दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वायु सेना स्टेशन जोधपुर का दौरा किया और आपसी सहयोग की आगे की संभावनाओं पर चर्चा की। अभ्यास ने अनुभव और परिचालन ज्ञान के पारस्परिक आदान-प्रदान के माध्यम से आइएएफ और आरएएफओ तत्वों के बीच उपयोगी बातचीत का अवसर प्रदान किया। इसने दोनों देशों के कर्मियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसर भी प्रदान किए। अंतिम दिन जोधपुर के आसमान में बेहतरीन नजारे देखने को मिले। 40 हजार फीट की ऊंचाई पर दुश्मन के काल्पनिक फाइटर जेट के अलावा मिसाइल को हवा में ही उड़ा देने का सफल प्रयास हुआ। इसके अलावा भारतीय पायलट्स ने ओमान के एफ-16 फाइटर जेट को हवा में ही काबू करने की रणनीति सीखी। इस युद्धाभ्यास के अंतिम दिन भारत के सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर व मिराज और एफ-16 एक साथ एयरबोर्न हुए। दोनों देशों के पायलट्स ने 40 हजार फीट की ऊंचाई पर काल्पनिक दुश्मनों को ढेर किया।
दोनों देशों के बीच सैन्य सामंजस्य होगा मजबूत स्टोन ब्रिज का यह छठा संस्करण था। इससे पहले का संस्करण ओमान में आयोजित किया गया था। इसके बाद इस बार यह एक्सरसाइज भारत में जोधपुर एयरपोर्ट पर संपन्न हुई। भारतीय वायुसेना के अनुसार, दोनों देशों के वायु सेनाओं का यह युद्धाभ्यास परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा। दोनों देशों के बीच सैन्य सामंजस्य मजबूत होगा। रायल एयरफोर्स आफ ओमान इंडियन एयरफोर्स की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूत करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।