Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rajasthan: दिल्ली में कैलाश चौधरी के बंगले की बढ़ाई गई सुरक्षा, जयपुर विशेष फ्लाइट से बुलाया; क्या बनेंगे राजस्थान के सीएम?

राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम एलान होने से पहले दिल्ली में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैलाश चौधरी के बंगले पर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि वह आज विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय होगा।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 03:33 PM (IST)
Hero Image
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान परिसर में मौजूद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी। (फोटो- एएनआई)

आईएएनएस, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम एलान होने से पहले दिल्ली में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैलाश चौधरी के बंगले पर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि वह आज विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे।

जयपुर में आज विधायक दल की बैठक

जयपुर में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय होगा। ये बैठक शाम चार बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में होगी और वहां मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे के बीच 'सीक्रेट मीटिंग', अटकलों पर लगेगा विराम; जल्द शुरू होगी विधायक दल की बैठक

केंद्रीय पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे

इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े जयपुर पहुंच गए हैं। जयपुर पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों का स्वागत किया।

विधायक दल की बैठक से पहले राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई नेता होटल पहुंचे और वहां नेताओं के बीच चर्चा हुई।

पोस्टर से वसुंधरा राजे गायब

सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश कार्यालय के जिस कमरे में बैठक होगी, वहां लगे पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा गायब है, जबकि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के चेहरे शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः 'मैं सीएम की रेस में नहीं' बीजेपी के इस बड़े नेता का बयान, कहा- शाम 5 बजे तक साफ होगी तस्वीर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें