Rajasthan: मध्यप्रदेश की बारिश से कालीसिंध नदी का जल स्तर बढ़ा
मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिन में हुई बारिश के चलते झालावाड जिले की कालीसिंध नदी के जलस्तर में खासी वृद्धि हुई है। कालीसिंध नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के चलते झालावाड़ जिले में स्थित कालीसिंध बांध के 4 गेट खोलने पड़े ।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 25 Sep 2020 12:25 PM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में भले ही बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया हो, लेकिन पड़ोसी राज्यों में हाल ही हुई बारिश के पानी की आवक यहां जारी है। प्रदेश से सटे मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिन में हुई बारिश के चलते झालावाड जिले की कालीसिंध नदी के जलस्तर में खासी वृद्धि हुई है ।
कालीसिंध नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के चलते झालावाड़ जिले में स्थित कालीसिंध बांध के 4 गेट खोलने पड़े । कालीसिंध बांध के चार गेट खोलकर करीब 50 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वहीं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के चलते इसके किनारों पर बसे किसानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।पुलिस-प्रशासन नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही है । मध्य प्रदेश व झालावाड़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी है। इससे जहां नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है तो वहीं किसानों को भी खेतों में फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है।
उल्लेखनीय है राजस्थान में मॉनसून अपनी विदाई के दौर में चल रहा है। प्रदेश में बारिश का दौर लगभग खत्म हो चुका है। इस बार राज्य में मॉनसून औसत रहा है। हालांकि मॉनसून की बारिश ने प्रदेश के औसत बारिश के आंकड़े को पार कर लिया है। लेकिन करीब आधा दर्जन जिले ऐसे हैं जिनमें औसत बारिश भी नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।